Wedding Special: बैल्ट बढ़ाए फिगर की खूबसूरती

फिगर को ध्यान में रख कर पहनी गई बैल्ट आप की खूबसूरती को और अधिक बढ़ा सकती है. अपने शरीर के आकार के अनुसार बैल्ट का चुनाव करना आप को स्टाइल के साथसाथ स्मार्ट लुक भी देता है, ‘कैसे?’ बता रही हैं बौडी केयर ब्यूटी क्लीनिक की सौंदर्य विशेषज्ञा सोनिया. बैल्ट की खरीदारी करते समय फिगर का ध्यान रखना जरूरी होता है, क्योंकि बैल्ट महज फैशन ऐक्सैसरीज नहीं है. यह आप के व्यक्तित्व को निखारने का साधन भी है.

ऐप्पल शेप

ऐप्पल शेप यानी शरीर का ऊपर का हिस्सा नीचे की तुलना में अधिक चौड़ा होना. ऐसी महिलाओं का पेट और पीठ का ऊपर का भाग बाहर की ओर निकला हुआ होता है. नीचे का भाग ऊपर के भाग की तुलना में अधिक छरहरा होता है. ऐप्पल शेप बौडी वाली महिलाओं को मध्यम आकार की बैल्ट प्रयोग करनी चाहिए. बैल्ट को कमर से नीचे पहनें पर डीप लो वैस्ट नहीं. ऐसा करने से आप के कंधे चौड़े लगेंगे और कमर और पेट का अंतर भी उभर कर सामने आएगा. कपड़े की जगह लैदर की बैल्ट पहनें. बहुत अधिक बाहर उभरे हुए चौड़े बकल्स का इस्तेमाल न करें.

आवर ग्लास शेप

आवर ग्लास (डमरू जैसी) शेप सब से अधिक पसंद की जाती है. इस में कमर से ऊपर व नीचे के हिस्से में समान अनुपात होता है. ऐसी महिलाओं को बैल्ट एकदम कमर पर पहननी चाहिए, न उस से नीचे न उस से ऊपर. इस से आप की फिगर पूरी तरह उभर कर सामने आएगी. आप सिल्वर, गोल्ड, ब्लैक व वाइट आदि क्लासिक चौड़ी बैल्ट पहनें. यदि आप पतली बैल्ट पहनना चाहती हैं तो गुलाबी, पीला, संतरी व हरा रंग चुन सकती हैं.

पीयर शेप

पीयर शेप की महिलाओं का ऊपरी भाग नीचे की तुलना में अधिक दुबला होता है. कमर से नीचे व कूल्हों का हिस्सा अधिक फैला होता है. ऐसी फिगर पर आप पतली और चौड़ी दोनों तरह की बैल्ट पहन सकती हैं. झालर वाले टौप या ट्यूनिक के साथ बै्रस्ट से एकदम नीचे की तरफ बैल्ट पहनना ऐसी फिगर पर खूब जंचेगा. यदि आप लो वैस्ट बैल्ट पहनना चाहती हैं तो मोती की लटकनों के डिजाइन से बनी बैल्ट आप पर ज्यादा अच्छी लगेगी. इस तरह की बैल्ट पहनने का सब से बड़ा फायदा यह है कि दूसरों का ध्यान आप की कमर वाले हिस्से पर ही रहेगा जोकि नीचे की तुलना में अधिक स्लिम है. इस के अलावा ऐसी महिलाओं को टौप या शर्ट को ट्राउजर के अंदर कर के बैल्ट नहीं लगानी चाहिए. उन्हें साटन व कपड़े से बनी बैल्ट या फिर स्टोन या मोती जड़ी बैल्ट पहननी चाहिए

Monsoon Special: मानसून में ब्राइडल लुक के लिए अपनाएं एक्सपर्ट टिप्स

मानसून का मौसम यानी बारिश की ठंडी-ठंडी फुहार का मौसम आ गया है. इस खूबसूरत मौसम में शादी करना रोमांचक हो सकता है तो बस जरूरत है बदलते मौसम के अनुरूप अपनी ड्रेसेज और मेकअप का चुनाव कर अपनी शादी में खूबसूरत दिखने की क्योंकि मौसम कोई भी हो हर दुल्हन अपनी शादी के दिन स्पेशल दिखना चाहती है सीजन के हिसाब से हर साल बदलने वाला मेकअप और फैशन ट्रेंड कैसा हो ये बता रही हैं डिजाइनर सान्या गर्ग. आप इनके बताए आसान टिप्स को फॉलो करें और ड्रेस से लेकर मेकअप तक किसी चीज में कोई कमी नहीं रखे.

1. वेडिंग ड्रेस:

अपनी शादी की ड्रेस को टखने यानी गुटने की लंबाई में रखें, हैवी और गहनों वाली ड्रेस से बचें. ऐसा लहंगा चुनें जो हल्का हो, मखमल, रेशम और ब्रोकेड से बचें. आप शिफॉन, जॉर्जेट, खादी कॉटन, ऑर्गेना या रेयान जैसे गर्मियों में बहुत सारे कूल नेट जैसे फैब्रिक चुनें, जो जल्दी सूख जाते हैं. लहंगे के वर्क के लिए फ्लोरल रेशम धागे की कढ़ाई या हल्का जरदोजी वर्कवाला ले. लहंगे में इम्ब्रायडरी जितनी हल्की होगी आप उतना कंफरटेबल और हल्का फील करेंगी. कलर का चुनाव करना है तो पेस्टल रंग मानसून में अच्छे लगते हैं, आप या तो पेस्टल कलर चुन सकती है या रेड कलर, ये ब्राइडल पर परफेक्ट लगता है.इसके अलावा ब्राइडल ड्रेस में लाइनिंग का खयाल रखना भी बहुत जरूरी है, ठंडी हवाओं में लाइनिंग से गर्माहट तो मिलेगी ही, साथ ही जॉर्जेट और नेट पर यह ड्रेस बहुत ज्यादा खिलेगी.

2.आर्टिफिशियल ज्वैलरी से बचें:

मानसून वेडिंग में आर्टिफिशियल यानी नकली ज्वैलरी से बचें क्योंकि इससे बारिश के पानी के साथ स्किन रिएक्शन हो सकती है. इस लिए गोल्ड ज्वेलरी या गोल्ड प्लेटेड ज्वैलरी चुनें. इसके अलावा, हैवी ज्वेलरी की तुलना में कुछ स्टेटमेंट पीस का विकल्प चुनें. चोकर के बजाय एक लंबे हार पहने मांग टीका अंदर है और आरामदायक भी है.

3. हेयर को लूज न छोड़े:

मानसून के मौसम में ढीले बाल घुंघराले हो सकते हैं. एक्सेसराइज़्ड बन्स और ब्रैड्स जाने का रास्ता हैं. इसके अलावा, ठाठ गन्दा बन्स गाउन के साथ अच्छी तरह से चलते हैं.

4. न्यूड मेकअप:

ब्राइडल अपने नैचुरल लुक से ही खूबसूरत दिखना चाहती हैं. मेकअप तभी खूबसूरत लगता है जब वो जरूरत के मुताबिक हो. और जब बात हो मानसून मेक अप की तो आप मिनिमल या न्यूड मेकअप लुक चुनें और ऐसे मेकअप प्रोडक्ट चुनें जो वाटरप्रूफ हों. इसके अलावा, आंखों और होंठों के लिए हल्के रंगों का प्रयोग करें. हैवी केकी मेकअप गर्म और उमस भरे मौसम में खराब हो जाएगा और लुक को खराब कर देगा.

5. हल्का ब्रीज़ियर दुपट्टा:

मानसून में दुपट्टा ऐसा ले जो वास्तव में हल्का हो इसे टक न करें, इसके बजाय इसे खुला ही छोड़ दें. सिंगल दुपट्टे का ऑप्शन चुनें. जिसे आप आसानी से मैनेज कर सके.

6. हील्स या स्टिलेटोस से बचें:

खासकर अगर शादी बाहर की योजना बनाई गई है, तो यह कीचड़ में डूब जाएगी. साथ ही इस फिसलन भरे मौसम में, वेजेज, जूती या मोजरी पहनना सबसे अच्छा है, ये ट्रेंड में हैं और शादी के आउटफिट के साथ अच्छी तरह से चलते हैं. आप इन्हें अपनी ड्रेस से मैच करवाने के लिए कस्टम डिज़ाइन करवा सकते हैं.

Year Ender 2022: मौनी रॉय से लेकर करिशमा तन्ना तक इन 7 टीवी एक्ट्रेसस ने की शादी

हर साल की तरह इस साल वेंडिग सीजन चल रहा है ऐसे में ये बताना तय है कि इस साल कितने सिलेब्रिटी शादी के बंधन में बंध गए है. ऐसे कौन से स्टार्स है जिन्होने इस साल 2022 में शादी की है. और शादी की बेस्ट फोटो है जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है तो आइए जानते है वो कौन कौन से ‘टीवी सिलेब्रिटी है जिन्होंने हाल फिलहाल में शादी की है. जी हां, इस साल हम सभी ने कई टीवी के कई सितारों को शादी करते देखा है. कुछ सितारों के वेडिंग लुक लोगों को इतने पसंद आए कि उनकी चर्चाएं आज तक हो रही हैं.

  1.  मोनी रॉय और सूरज नांबियार

मोनी रॉय ने अपने लंबे समय से रहे बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार के साथ जनवरी 2022 में गोवा में शादी की थी. कपल ने बंगाली और मलयाली दोनों रीति-रिवाजों में शादी की. मोनी रॉय ने सब्यसाची द्वारा डिजाइन किया गया लहंगा पहना हुआ था.जिसमें वो बेहद खूबसूरत दिख रही थी. वही पति ने शेरवानी पहनी थी.जिसमे वो दुल्हे बन काफी जच रहे थे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by mon (@imouniroy)

2. पायल रोहतगी और सग्रांम सिंह

पायल में बॉक्सर सग्रांम सिंह से इसी साल जुलाई में शादी की है.बता दे, कि शादी से पहले संग्राम ने पायल को शो लॉकअप में प्रपोज किया था.इसके बाद दोनों ने काफी धूमधाम से शादी की. जिसके बाद मुबंई में ग्रैंड रिसेप्शन दिया. जिसमें कई सितारे पहुंचे. जिसकी फोटो भी खूब वायरल हुई.

3. करिशमा तन्ना और वरुण बंगेरा

करिशमा तन्ना ने इस साल अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड से फरवरी में शादी की है.दोनो की शादी में सिर्फ परिवार वाले और करीबी दोस्त शामिल हुए.हालांकि जैसे ही उन्होंने शादी की उनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.करिश्मा तन्ना टीवी की दुनिया से ताल्लुक रखती हैं लेकिन वरुण बंगेरा इस इंडस्ट्री से काफी दूर रहते हैं. वरुण बंगेरा मुंबई के रहने वाले हैं और वह एक बिजनेसमैन हैं.

4.  करण वी ग्रोवर और पोप्पी जब्बल 

करण वी ग्रोवर काफी समय से पोप्पी जब्बल के साथ रिलेशन में थे. दोनो लिव इन में भी थे.लेकिन इस साल दोनों ने अपने रिशते को ऑफिशियल कर दिया.दोनो ने इंटीमेट शादी की जिसमें सिर्फ परिवाले और करीब दोस्त पहुंचे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karan V Grover (@karanvgrover)

5. मोहित रैना और अदिती शर्मा

टीवी सिरीयल में देवो के देव महादेव के रोल कर लोगों के दिल में राज करने वाले मोहित रैना ने इसी साल गर्लफ्रेंड अदिती शर्मा से शादी की है. दोनो की शादी की फोटो देख फैंस बहुत खुश हुए थे. इसी के साथ सब फैंस हैरान भी हुए थे कि मोहित अचानक शादी कर लेंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mohit Raina (@merainna)

6. मानसी श्रीवास्तव और कपिल तेजवानी

इशकबाज, कुंडली भाग्य और ससुराल सिमर के फेम एक्ट्रेस मानसी ने बॉयफ्रेंड कपिल तेजवानी से इसी साल शादी की है. मानसी की शादी कई टीवी स्टार्स की मौजूदगी में हुई है. शादी मे इसके अलावा मानसी के साथ काम कर चुके सुरभि चंदना, शेरनू पारीक, धीरज धूपर, नेहालक्ष्मी अय्यर और कुणाल जयसिंह ने भी शिरकत करने पहुंचे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mansi Srivastava (@dearmansi)

7. साइरस साहूकार और वैशाली मलहारा

पॉपुलर वीजे, होस्ट और एक्टर साइरस साहूकार इस साल अप्रैल में अपनी गर्लफ्रेंड वैशाली मलहारा से शादी की.दोनो की शादी कुछ करीबी दोस्त और परिवार वालों के बीच हुई.वीजे-एक्टर साइरस साहूकार ने अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड वैशाली मल्हारा से 15 अप्रैल को अलीबाग में शादी की. शादी के दौरान कपल पूरी तरह से एक-दूसरे में खोया हुआ दिखाई दिया था. ये दोनों पिछले छह सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. वही लहंगे में वैशाली कमाल की लग रही थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Cyrus Sahukar (@cyrus_sahukar)

Wedding Special: शादी का लहंगा कहीं पड़ ना जाए महंगा

एक दुल्हन के लिए शादी की तैयारियों में सबसे अहम और खास होता है शादी के दिन पहने जाने वाला जोड़ा. एक जमाना था जब शादी का जोड़ा साड़ी हुआ करता था. लेकिन आज प्रायः लंहगा ही जोड़ा होता है. अगर आप भी आने वाले कुछ दिनों में दुल्‍हन बनने वाली हैं और अपनी वेडिंग ड्रेस को लेकर कंफ्यूज हैं तो यहां बताए जा रहे टिप्‍स की मदद से चुनें परफेक्ट लहंगा.

1. अगर आपकी हाइट अच्‍छी है लेकिन आपका वेट ज्‍यादा नहीं हैं तो आपको घेरदार लहंगा पहनना चाहिए. इससे आपकी हाइट ज्‍यादा नहीं लगेगी.

2. अपनी हाइट, वेट और कलर को सूट करने वाला डिजाइन चूज करें. क्योंकि यह जरूरी नहीं है कि जो लहंगा आपको खूबसूरत लग रहा हो वह पहनने पर भी आप पर उतना ही जंचे.

3. अगर आपकी हाइट छोटी है और हेल्‍थ ज्‍यादा है तो घेरदार लहंगा पहनने की बात भूलकर भी न सोचें. आपके ऊपर बारीक डिजाइन वाला लहंगा अच्‍छा लगेगा.

4. अगर आप हेल्दी हैं लेकिन आपकी हाइट अच्‍छी है तो फि‍टिंग वाला लहंगा आप पर खूब फबेगा. इससे आपका मोटापा दब जाएगा और आप थोड़ी पतली लगेंगी.

5. अगर आपका रंग गेहुंआ है तो आप इन रंगों का चुनाव कर सकती हैं जैसे, रूबी रेड, नेवी ब्लू, ऑरेंज रस्ट, गोल्डन, रॉयल ब्लू आदि. वहीं पेस्टल कलर को चुनने से बचें.

6. अगर आपका रंग गोरा है तो आप किसी भी रंग का लहंगा चुन सकती हैं. सॉफ्ट पेस्टल, पिंक, पीच या लाइट सॉफ्ट ग्रीन जैसे रंग आप पर बहुत अच्‍छे लगेंगे.

7. डस्की ब्‍यूटी पर ब्राइट कलर जैसे, मजेंटा, लाल, नारंगी आदि कलर बहुत अच्‍छे लगते हैं और अगर आप बांग्ला, साउथ इंडियन या फिर गुजराती हैं तो सफेद रंग चुनने में आपको परेशानी नहीं होगी.

8. ध्यान रखें कि अगर लहंगा बहुत भारी वर्क वाला हो तो दुपट्टा हल्का लें. अगर दोनों भारी वर्क वाले होंगे तो आपकी ज्‍वैलरी का लुक अच्‍छा नहीं आएगा और आपका लुक बहुत भारी लगेगा. हालांकि लहंगा इतना भी भारी न खरीद लें कि आप उसे संभाल ही न पाएं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें