अपनी शादी के लिए चुनें परफेक्ट ज्वेलरी

गहने की खरीदारी यूं तो लोग करते ही रहते हैं. पर बात जब शादी की हो, तो इसकी तैयारी भी खास ही होती है. अगर आप भी अपनी शादी के लिए ज्वेलरी की शॉपिंग करने जा रही हैं, तो ब्राइडल ज्वेलरी पर दें खास ध्यान.

शादी के गहनों की ताकत :

शादी के गहने एक दोस्त के जन्मदिन, शादी या एक कैजुअल डेट नाइट पर पहनने वाले आभूषण की तरह नहीं होते हैं. जादू से भरा और प्यार से बंधा हुआ, सही प्रकार का शादी का आभूषण दुल्हन को उज्ज्वल और चमक देता है. दुल्हन की शॉपिंग में सबसे महंगा सामान होता है दुल्हन की शादी के गहने, इसलिए शादी के गहने ख़रीदने में जल्दबाज़ी बिल्कुल न करें.शादी के लिए ऐसी टाइमलेस ज्वेलरी ख़रीदें, जो आपके चेहरे पर सूट करती हो और हमेशा रिच और क्लासी नज़र आए.

क्या आप अभी भी इस उलझन में है कि आपको आपनी शादी में कैसी ज्वेलरी पहननी चाहिए ? तो हम आपके लिए कुछ ऐसी टिप्स लाए हैं जो आपको आपकी शादी में ज्वेलरी खरीदने में मदद करेगी और आपको यह खास लुक दें सकती है.

अपनी ज्वेलरी को अपनी शाद का स्त बनाए 

यहां कुछ टिप्स है जिससे आप अपनी शादी के गहनों को सबसे खास बना सकती है ,जिससे आपकी शादी में आए लोगों को नजर आपके गहनों से हटे ही ना.

ये भी पढ़ें- Mother’s Day Special: मां बनने के बाद और भी ज्यादा स्टाइलिश हो गई हैं टीवी की ‘कोमोलिका’

1.भारी और बड़े गहनें ही चुनें :

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Grihshobha (@grihshobha_magazine)

शादी केवल जीवन में एक बार ही होती है. तो ऐसे गहने चुने जो आपके लुक को चार चांद लगा दें. अपनी शादी के गहने चुनते समय, बड़े नेकपीस, भारी चोकर्स, भव्य झुमकी, और एक ऐसा मांग टीके का चयन करें जो दोनो तरह से एक जैसा ही. साड़ी या लहंगे के साथ लंबा हैंगिंग ईयररिंग या फिर हैवी झुमकियां एक अलग ही अंदाज को बयां करती हैं. हैंगिंग ईयर रिंग्स, बिग स्टड आपको बोल्ड लुक देते हैं और ये फैशन में भी हैं. इसके अलावा मिनिमालिस्टिक हीरे के गहनो के बजाय ट्रेडिशनल सोने के गहने ही चुनें. ऐसी ज्वेलरी आपको शानदार लुक देती है और एक खूबसूरत दुल्हन बनाती है.

2. बोल्ड ज्वेलरी ही चुनें

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Grihshobha (@grihshobha_magazine)

ज्यादातर  दुल्हनें अपनी शादी के गहनों में कुछ ही रंग पहनती हैं. कुछ लोग ऑल-गोल्ड ज्वेलरी का चयन करते हैं, अन्य विशुद्ध रूप से हीरे के सेट पहनते हैं, और कुछ अन्य अपने गहनों में थोड़ा लाल रंग के मिक्स ज्वेलरी पहनते हैं. फिर भी, यदि आप चाहते हैं कि आपकी ज्वेलरी सबसे अलग हो , तो इस के लिए आपको अपनी चॉइस में बदलाव लाना होगा. सामान्य से हटकर और इसके बजाय बोल्ड ज्वेलरी के लिए जाना होगा.

ऐसे में आपके पास दो विकल्प हैं:

*  एक ऐसा नेकपीस पहनें जो आपकी एटायर के साथ मेल खाता हो.

*  ऐसा हार चुने जो सौंदर्य से बिलकुल कंट्रास्ट हों .

जो लोग मैचिंग लुक चाहते हैं, वे पहला विकल्प चुन सकते हैं, और इसलिए अपनी शादी की पोशाक के रंग के साथ अपने आभूषण का मिलान करें.

लेकिन जो लोग अपनी ज्वेलरी को ही अपना हथियार बनना चाहते हैं वे दूसरे विकल्प के साथ जाएं. अपने सुनहरे लहंगा चोली के साथ कंट्रास्टिंग हरे रंग के चोकर स्टाइल नेकलेस को ही चुने. या लाल रंग के गहने को मरूम साड़ी के साथ पहने और ब्राइट रेड नेकलेस को अपने शादी के जोड़े के साथ पेयर करें. इस तरह के उज्ज्वल रंग आपको बेहतर लुक देते है और ऐसी ज्वेलरी  लोगों के दिल में छाप छोड़ देती है.

3. अपनी मर्ज के ही खरीदे गहने

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mayuri Sinha Sarkar (@mayuri.mua)

क्या यह जरूरी है की शादी में पारंपरिक ही रहें , जो पहले से चलता आ रहा है वही फॉलो करें ? नहीं , ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. यह बस आमतौर पर एक सोच है. आप देखे की क्या चीज ट्रेंड में है और उसी के हिसाब से चले. अपनी शादी को चमकाने के लिए एक अपरंपरागत आभूषण शैली चुनकर अपनी नई यादें बना सकते हैं.

विभिन्न आकृतियों से लेकर ट्रेंडी कट्स और बोल्ड ह्यूज़ तक; अपना स्तर चुनें और अपनी मर्जी से खरीदारी करें !

4. लेयरिंग ज्वेलरी की ब्यूटी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Grihshobha (@grihshobha_magazine)

अगर आपको लगता है कि लेयर्ड नेकलेस केवल एक ट्रेंड है जिसे कैज़ुअल टीज़ के साथ फिर से अपनाया जाना चाहिए , तो आप एक बार फिर से सोच लें !

विशेष रूप से वेडिंग ज्वेलरी क्षेत्र में लेयर्ड ज्वेलरी हर जगह अपनी छाप छोड़ रही है. अपनी शादी के दिन अपने आभूषणों की एक अलग छाप छोड़ना का एक शानदार तरीका यह है कि इसे एक साथ एक परत करें जैसे ; आपनी सभी नेकपीस को एक लेयर में ही सेट करें , या एक ऐसा हार चुनें जिसकी एक ही लेयर हो , वास्तव में यह आपको एक अमेजिंग लुक देते है.

अगर आपकी ज्वेलरी में चार लेयर है तो , आपको जरूरी नहीं सभी को ही बेहतर लुक दें , आप इसे और अच्छा बनाने के लिए ,एक ऐसे हार को पहने जो हरे रंग का हो आपकी गर्दन में चिपक कर पहना जाता हो. जिसे चोकर्स नेकलेस भी कहते है. दुल्हन के लिए नेकलेस के बजाय चोकर्स लें, क्योंकि यह अभी फैशन में है. गले से चिपके होने के साथ ये आपकी खूबसूरती को निखारते भी हैं. अगर आपका लहंगा लाइट वर्क का है, तो रत्नजड़ित लंबे नेकलेस भी आप चोकर्स के साथ पहन सकती हैं. ऐसे ज्वेलरी पीस आपको अमेजिंग लुक देते हैं. इनसे आपकी ब्यूटी पर चार चांद लग जाते हैं.

हर साल ज्वेलरी के ट्रेंड में तो बदलाव आता ही रहता है, लेकिन हर बार अपने लिए कुछ नया लें, यह भी संभव नहीं है. इसलिए ऐसी ज्वेलरी खरीदें, जो न सिर्फ आपकी खूबसूरती को बढ़ाए, बल्कि आप उसे ज्यादा-से-ज्यादा मौके पर पहन भी सकें. यानी ज्वेलरी की ऐसी डिजाइन चुनें, जो हमेशा फैशन में बनी रहे.

अगर आपकी भी शादी जल्दी में आ रही है , तो आप समय बरबाद बिलकुल न करें. अपने तरीके से गहनों को चुने. फिर चाहे वे बड़े गहने हो , बोल्ड ज्वेलरी हो , या लेयर्ड ज्वैलरी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें