चाहे चेहरे पर पिम्पल्स की बात हो , बालों में स्पिलिट एंड्स की या फिर पीलिंग नेल्स की, न चाहते हुए भी हमें इसका सामना करना ही पड़ता है, जो हमारी सुंदरता को कम करने का काम करते हैं. ऐसे में जब बात हो पीलिंग नेल्स की , तो ये समस्या न सिर्फ हमारे नेल्स की खूबसूरती में बाधा बनने का काम करती है, बल्कि हमारे लिए काफी पीड़ादायक भी होती है. ऐसी स्तिथि में बस हम यही सोचते हैं कि कैसे इस समस्या से समाधान पाएं. लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है बल्कि हम आपको कुछ ऐसे प्रोडक्ट्स के बारे में बताते हैं , जिससे आप इस समस्या से निजात पा सकती हैं.
क्या है नेल पीलिंग की समस्या
कह सकते हैं कि बदलते मौसम की मार स्किन की तरह हमारे नेल्स पर भी पड़ती है, जिसके कारण हमारे नेल्स के आसपास की स्किन छिल जाती है. जिसमें से कई बार खून निकलने के कारण काफी दर्द होता है, जो सूजन का कारण भी बनता है. साथ ही कई बार विटामिन्स व आयरन की कमी भी इसके लिए जिम्मेदार होती है. इसलिए हमें अपनी हैल्थ की तरह इन क्यूटिकल्स की केयर करना भी उतना ही जरूरी होता है, क्योंकि ये हमारे नेल्स को सुरक्षा प्रदान करने का काम जो करते हैं. ऐसे में हमें इस समस्या से निजात पाने के लिए खानेपीने में हैल्दी चीजों को शामिल करने के साथसाथ कुछ ब्यूटी प्रोडक्ट्स भी अप्लाई करने की जरूरत होती है, ताकि हमें इस समस्या से जल्दी से जल्दी निजात मिल सके और किसी तरह का कोई नुकसान भी न हो.
नेल पीलिंग किन कारणों से होती है–
– स्किन का ड्राई होकर उसका मोइस्चर खत्म हो जाना.
– हार्श सोप का इस्तेमाल करना.
– सैनिटाईजर का ज्यादा इस्तेमाल करना.
– शीत लहर का प्रभाव
– एलर्जी
– शरीर में पौष्टिक तत्वों की कमी आदि कारण इसके लिए जिम्मेदार माने जाते हैं.
कैसे पाएं निजात–
1. सुपरफूड बेस कोड
जैसा नाम वैसा काम, असल में जब भी हमारे क्यूटिकल्स को नुकसान पहुंच रहा होता है, तो हमें ऐसे बेस कोड का चयन करना चाहिए,, जिसमें एन्टिओक्सीडैंट्स रिच बोटैनिकल तत्व हो, क्योंकि ये स्किन को डीटोक्स करने के साथसाथ उन्हें एक्सफोलिएट करने का काम करते हैं. नेल्स की स्किन की रेडनेस को कम करने में मददगार होने के साथसाथ उन्हें हाइड्रेट रखते हैं. साथ ही इसमें केराटिन की मौजूदगी नेल्स को मजबूती प्रदान करने के साथसाथ उन्हें नौरिश करने का काम करती है, जिससे क्यूटिकल्स को ठीक होने में आसानी होती है.
ये भी पढ़ें- स्किन: बेस्ट एक्सेसरी का रखें खास ख़याल
2. फाउंडेशन बेस कोट
एक्सपर्ट्स का कहना है कि जिस तरह घर को बनाने के लिए मजबूत नीव की जरूरत होती है, उसी तरह नेल्स को प्रोटेक्शन्स और उन्हें और ज्यादा फिनिशिंग देने के लिए फाउंडेशन बेस कोट बड़े काम का साबित होता है. इसलिए जब भीं आप इसे खरीदें तो देखें कि इसमें प्लांट बेस्ड इंग्रीडिएंट्स होने के साथसाथ उसमें एसेंशियल मिनरल्स और विटामिन इ भी हो, जो नेल्स की हैल्थ और उन्हें नौरिश करने के लिए बहुत जरूरी माने जाते हैं. जब नेल्स को पर्याप्त मात्रा में नौरिशमेंट मिलता रहता है तब न तो नेल्स के टूटने की प्रोब्लम होती है और न ही क्यूटिकल्स को कोई नुकसान पहुंचता है.
3. नौरिशिंग क्यूटिकल रिपेयर क्रीम
अगर आपके नेल्स के आसपास की स्किन निकली हुई है और आपको तुरंत दर्द से राहत चाहिए , तो ऐसी नौरिशिंग क्यूटिकल रिपेयर क्रीम खरीदे, जिसमें शी बटर और सोडियम ह्यलुरॉनट हो, जो स्किन को हाइड्रेशन प्रदान करने का काम करता है, साथ ही इसमें विटामिन ए , सी और इ भी हो , जो नेल्स को स्ट्रेंथ देने के साथसाथ उन्हें पीला होने से भी बचाता है.
4. जैल बेस्ड क्यूटिकल क्रीम
क्यूटिकल्स का कारण या तो शरीर में न्यूट्रिशन की कमी या फिर स्किन में मोइस्चर की कमी को ही माना जाता है. ऐसे में जैल बेस्ड क्यूटिकल क्रीम में अगर सैलिसिलिक एसिड हो तो आपकी इस प्रोब्लम का सोलूशन होगा. क्योंकि ये एक्सफोलिएटर का काम करता है, जो क्यूटिकल्स से डेड स्किन को रिमूव करने में कारगर माना जाता है. साथ ही ये क्रीम्स के मुकाबले में काफी लाइट होता है, जिससे आपको लगाने के बाद एहसास भी नहीं होता कि आपने नेल्स पर कुछ लगाया हुआ भी है. आप बेस्ट रिजल्ट के लिए इसे रात को सोते वक़्त अप्लाई करें.
5. मल्टी पर्पस बाम
अगर आपकी पॉकेट काफी टाइट है और आपको क्यूटिकल्स की भी प्रोब्लम है तो आप एक प्रोडक्ट को खरीद कर उसे कई तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं. जिससे आपकी प्रोब्लम भी सोल्व हो जाएगी और ये आपकी सुंदरता को भी बढ़ाने का काम करेगा. जी हां , मल्टी पर्पस बाम , जिसमें शी बटर और नेचुरल ऑयल्स मिले हुए हो. जिन्हें आप क्यूटिकल्स पर लगाकर उन्हें हाइड्रेट रखकर ठीक कर सकते हैं , लिप्स पर लगाकर उन्हें शाइनी बना सकते हैं या फिर फटी एड़ियों पर भी इसे लगाकर आराम पाया जा सकता है. ये नेल्स को स्ट्रेंथ देने के साथसाथ उन्हें नौरिश करने का काम करता है.
6. बटर क्यूटिकल क्रीम
जब स्किन ड्राई हो जाती है तो उसे मोइस्चर की जरूरत होती है, जो उसे बटर क्यूटिकल क्रीम से मिल सकता है. क्योंकि इसमें कोको सीड बटर, आलमंड आयल और बीस वैक्स होने के काऱण ये पूरे दिन हाइड्रेशन का काम करता है. साथ ही अगर इसमें विटामिन इ भी हो तो ये नेल्स को पील होने से बचाने के साथसाथ उन्हें पीले होने से भी बचाता है.
ये भी पढ़ें- 6 TIPS: बदलते मौसम में बालों को झड़ने से रोकें ऐसे
अगर आप चाहती हैं कि आपके नेल्स हैल्थी हो, टूटे नहीं, पीले न पड़े व नेल्स के आसपास की स्किन न निकलें तो आप आपकी डाइट में हैल्दी चीजों को शामिल करें. ताकि आप अंदर व बाहर दोनों जगह से फिट हो सकें . इसके लिए आप अपनी डाइट में बीन्स, दाल , हरी सब्जियों , अंडे, नट्स , साबुत अनाज को जरूर शामिल करें.