पिंपल्स को फोड़ना क्यों हो सकता है नुकसानदायक?

अगर आपकी स्किन पर बहुत जल्दी-जल्दी पिंपल्स आने लगते हैं तो इसके पीछे आपका लाइफ स्टाइल और जेनेटिक कारण हो सकते हैं. ऐसी स्थिति में आपको अपने डर्मेटोलॉजिस्ट की सहायता लेनी चाहिए. लेकिन अगर आपको कभी कभार पिंपल्स आते हैं तो आपका मन करता होगा कि इन्हें एकदम से फोड़ कर इन से राहत पाई जाए लेकिन ऐसा करने से आपको लाभ की बजाय हानि हो सकती है. पिंपल्स को फोड़ने से जो उनके अंदर मौजूद  लिक्विड आपकी स्किन के गहरे भागों में जा सकता है और आपकी स्किन को और ज्यादा लाल बना सकता है. इससे आपको सूजन भी हो सकती है. आइए जानते हैं क्यों आपको पिंपल्स को फोड़ना नहीं चाहिए और इसकी बजाय क्या करना चाहिए.

 जब आप पिंपल पॉप करते हैं तो क्या होता है?

जब भी आपको स्किन पर कोई पिंपल नजर आता है तो अपनी मानसिक संतुष्टि के लिए और पिंपल से छुटकारा पाने के लिए बहुत सारे लोग उसे या तो उंगलियों की मदद से फोड़ लेते हैं या फिर किसी ट्विजर की मदद से उसे निकालने की कोशिश करते हैं. ऐसा करने से बचें क्योंकि इससे आपको लाभ से ज्यादा हानि हो सकती है.

अगर आप पिंपल पॉप करते हैं तो आपकी स्किन के कुछ टिशु भी लॉस हो सकते हैं और आपकी वहां की स्किन के आसपास का भाग ज्यादा एजिंग के लक्षणों से जूझ सकता है. इससे आपको दर्द तो होता ही है लेकिन साथ में इंफेक्शन का रिस्क भी बढ़ सकता है। ऐसे स्थान पर डार्क स्पॉट होने का रिस्क काफी ज्यादा बढ़ सकता है. पिंपल के ठीक होने के बाद आपको वहां पर बहुत जिद्दी दाग हो सकते हैं जो काफी मुश्किल से जाते हैं.

कई बार पिंपल्स के फोड़ने के बाद स्किन में सूजन आ जाती है और जैसे जैसे वह सूजन ठीक होती है तो उसमें काले निशान बनने शुरू हो जाते हैं जो देखने में काफी भद्दे लग सकते हैं. इसलिए आपको कभी भी खुद से पिंपल फोड़ने की कोशिश नहीं करनी चाहिए.

 पिंपल पॉप करने की बजाए क्या करना चाहिए?

  • आप किसी क्रीम या फिर ऑइंटमेंट का प्रयोग कर सकते हैं जो बिना डॉक्टर की राय के लिया जा सकता है. बेंजोसाइल और सैलिसिलिक एसिड ऐसी स्थिति में आपके काफी मददगार साथी हो सकते हैं.
  • आप पिंपल पर किसी गर्म कपड़े या फिर बैंडेज का प्रयोग कर सकते हैं.
  • किसी भी नुकीली या फिर तीखी चीज से पिंपल को छूने की कोशिश न करें क्योंकि ऐसा करने से आपको नुकसान पहुंच सकता है. इससे इन्फेक्शन और इन्फ्लेमेशन का खतरा बढ़ सकता है.
  • अगर आपकी स्किन एक्ने प्रॉन है और पिंपल्स होना आपके लिए साधारण बात है तो आपको पिंपल्स के हिसाब से ही अपने स्किन केयर प्रोडक्ट्स का चुनाव करना चाहिए.
  • किसी स्किन के डॉक्टर से इनका इलाज करवाने की पहल भी कर सकते हैं.

निष्कर्ष

भविष्य में पिंपल्स न हो इसलिए आप अपनी डाइट और लाइफस्टाइल पर भी थोड़ा ध्यान दे सकते हैं. अगर आपको स्किन से जुड़ी कोई समस्या है तो आपको डॉक्टर के पास जाना चाहिए और उनके द्वारा बताई गई दवाइयां का प्रयोग करना चाहिए. एक अच्छा स्किन केयर रूटीन भी आपको स्किन की कई समस्याओं से बचा सकता है इसलिए अपने स्किन केयर रूटीन को बेहतर बनाने की कोशिश करें और सस्ते या फिर बिना गुणवत्ता वाले प्रोडक्ट्स का प्रयोग करने से बचें जो आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें