अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है, तो ये लेख अंत तक जरूर पढ़ें…
सवाल-
मैं 35 वर्षीय विवाहिता और एक 13 वर्षीय बेटे की मां हूं. मेरे पति सरकारी अधिकारी हैं. रोज शराब पी कर लड़ाईझगड़ा करते हैं. अब तो मारपीट भी करने लगे हैं. मैं 15 सालों से यातनापूर्ण जीवन जी रही हूं. मातापिता बिरादरी में अपनी इज्जत की खातिर मायके में नहीं रखना चाहते. विवाहपूर्व में सरकारी स्कूल में टीचर थी. चाहती हूं कि पति से अलग हो कर दोबारा से किसी स्कूल में नौकरी कर लूं और अपने बच्चे को सही ढंग से पालूं. मेरे पिता सेवानिवृत्त हैं. वे या मां बीचबीच में मेरे पास आ कर रह सकते हैं. क्या मेरा निर्णय सही है? मैं जानती हूं कि मेरे पति मुझे कभी तलाक नहीं देंगे पर मुझे इस से कोई फर्क नहीं पड़ता.
जवाब-
यदि आप को लगता है कि आप के पति सुधरने वाले नहीं हैं तो उन का अत्याचार सहने और बच्चे को स्वस्थ वातावरण देने के लिए आप यह कदम उठा सकती हैं. आप को चाहिए कि पहले आप अपने लिए नौकरी तलाशें. उस के बाद ही रहने की व्यवस्था हो जाने के बाद पति को अपने निर्णय से अवगत कराएं. संभव है आप के इस कठोर निर्णय से आप के पति को अपराधबोध हो और वे सुधर जाएं. कई बार दूर जाने से भी रिश्तों में मधुरता लौट आती है.
सवाल-
मैं जानना चाहती हूं कि 2 लड़कियों के परस्पर चुंबन करने से कोई नुकसान तो नहीं होता?
जवाब-
रोमांचित होने पर एकदूसरे का चुंबन लेने से कोई नुकसान नहीं होता. यह खुशी का इजहार करने का एक तरीका है.
ये भी पढ़ें-
स्मिता को जिस तलाक की चाह थी वह मिल गया था, लेकिन जिस रूप, जवानी पर उसे घमंड था वह वक्त के साथ ढल चुकी थी. अब वह जाए तो जाए किस के पास, कौन था उस का हाथ थामने वाला?
व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर 8588843415 पर भेजें.
या हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- sampadak@delhipress.biz सब्जेक्ट में लिखे… गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem