पुराना सोफा देखने में उबाऊ लगने लगा है और किसी काम का नहीं रहा, इसलिए आप उसे बदलना चाहते हैं तो जरा रुकिए, कुछ आसान और सस्ते तरीकों से इसे नया लुक दिया जा सकता है. ये तरीके न केवल आप के पैसे बचाएंगे बल्कि सोफे को स्टाइलिश और नया भी बना देगा.
आइए, जानते हैं कि कैसे आप कम बजट में भी अपने पुराने सोफे को नया बना सकते हैं :
कपड़ा बदलना
सोफा का कपड़ा बदलवाने से पहले आप अपने इलाके में फर्नीचर रिपेयर करने वाले या अपहोल्स्ट्री विशेषज्ञों से बात करें. अच्छे से रिसर्च करें ताकि वे आप को सही सुझाव दे सकें कि कौन सा फैब्रिक या मैटीरियल आप के सोफे के लिए अच्छा रहेगा, साथ ही लागत के बारे में भी वे आप को सटीक जानकारी दे सकते हैं. यह सब से अच्छा और प्रभावी तरीका है कि आप अपने सोफे के पुराने कपड़े को बदलवा लें. यह प्रक्रिया रिअफोल्स्ट्री कहलाती है.
आप नए कपड़े का चुनाव अपने घर की सजावट के अनुसार कर सकते हैं. बाजार में कई तरह के विकल्प उपलब्ध हैं, जैसे लेदर (चमड़ा), वैलवेट (मखमली कपड़ा), कौटन लिनेन. इस प्रक्रिया से आप का सोफा न केवल नया दिखेगा, बल्कि घर के इंटीरियर के साथ मेल भी खाएगी.
कुशन या फोम को बदलवाना
अगर सोफा के कुशन या फोम घिस चुके हैं और बैठने में आराम नहीं रह गया है, तो उन्हें बदलवाना एक अच्छा विकल्प हो सकता है. नई फोम या कुशन से सोफा और आरामदायक हो जाएगा और इस की लाइफ भी बढ़ जाएगी.
लकड़ी के हिस्सों की मरम्मत और पौलिश
अगर आप के सोफे में लकड़ी का फ्रेम या आर्मरेस्ट हैं, तो उन्हें मरम्मत कर के और पौलिश करवा कर आप उसे एकदम नया लुक दे सकते हैं. पुरानी लकड़ी को ठीक करवा कर या फिर उसे नए रंग से पेंट करवा कर उस की चमक को वापस लाया जा सकता है. इस से सोफा का लुक काफी नया लगने लगेगा.
थ्रो कुशन और ऐक्सेसरीज
अगर आप अपने सोफे को थोड़ा और आकर्षक बनाना चाहते हैं, तो उस पर कुछ नए थ्रो कुशंस और ऐक्सेसरीज रख सकते हैं. रंगबिरंगे और स्टाइलिश कुशंस से सोफा का लुक तुरंत बदल जाता है. आप कंट्रास्ट रंगों का उपयोग कर सकते हैं ताकि सोफा और कमरे की सजावट में नयापन आ सके.
प्रोफैशनल सोफा रीडिजाइन सर्विस
अगर आप पूरी तरह से नया डिजाइन चाहते हैं, तो आप किसी प्रोफैशनल से सोफे की मरम्मत या डिजाइन बदलवा सकते हैं. प्रोफैशनल डिजाइनर या फर्नीचर मेकर सोफा के कपड़े, फोम और यहां तक कि फ्रेम को भी नया डिजाइन दे कर इसे बिलकुल नया रूप दे सकते हैं.
सोफा स्लिपकवर का इस्तेमाल
अगर आप सोफा को पूरी तरह बदलवाना नहीं चाहते हैं, तो आप एक अच्छा स्लिपकवर (सोफा कवर) भी इस्तेमाल कर सकते हैं. यह तुरंत सोफे का लुक बदलने का सस्ता और आसान तरीका है. बाजार में कई तरह के स्लिपकवर उपलब्ध हैं जो अलगअलग रंगों और डिजाइनों में आते हैं.
बजट बना कर चलें
मरम्मत की लागत आप के सोफे की हालत, कपड़े के प्रकार और इस्तेमाल की गई सामग्री पर निर्भर करेगी. साधारण मरम्मत के लिए यह ₹2,000 से ₹5,000 के बीच हो सकता है जबकि ज्यादा काम होगा तो थोड़ा अधिक खर्च हो सकता है.आप कारीगर से पहले ही बातचीत कर के एक अनुमानित बजट तय कर लें.
औनलाइन और औफलाइन तुलना
आजकल फर्नीचर नवीनीकरण के लिए औनलाइन और औफलाइन दोनों तरह के विकल्प मौजूद हैं. आप ई कौमर्स साइट्स जैसे अमेजन, फ्लिपकार्ट, अरबन लैदर आदि पर पुराने फर्नीचर को नया करने के लिए उपलब्ध कवर, गद्दे और कुशन जैसे विकल्प देख सकते हैं. वहीं, लोकल फर्नीचर मार्केट या फर्नीचर की दुकानों पर जा कर भी आप विभिन्न प्रकार के फैब्रिक और मरम्मत सेवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
ट्रैंड्स पर ध्यान दें
सोफे के डिजाइन और फैब्रिक में ट्रैंड्स तेजी से बदलते हैं. नए सोफे के डिजाइन और रंगों का अध्ययन करें और देखें कि कौन सा स्टाइल आजकल लोकप्रिय हैं. उदाहरण के लिए वैलवेट फैब्रिक, मिनिमलिस्ट डिजाइन और मौड्यूलर सोफे आजकल चलन में हैं. आप इंटरनैट पर चल रहे नए ट्रैंड्स के बारे में पिंटरेस्ट, इंस्टाग्राम या डिजाइन पत्रिकाओं से जानकारी ले सकते हैं.
फीडबैक को पढ़ें
सोफे से जुड़े औनलाइन ग्राहकों के फीडबैक आप को यह समझने में मदद कर सकते हैं कि जो सामान आप खरीद रहे हैं उस की क्वालिटी कैसी है.
उदाहरण के लिए, यदि आप किसी औनलाइन स्टोर से सोफा कवर या गद्दे खरीद रहे हैं, तो ग्राहकों के फीडबैक और रेटिंग्स को ध्यान में रखें. इस से आप घटिया उत्पादों से बच सकते हैं और सही चुनाव कर सकते हैं.
ऐक्सपर्ट्स से सलाह लें
सोफा बनवाने से पहले मार्केट रिसर्च करें. आप अपने इलाके में फर्नीचर रिपेयर करने वाले या अपहोल्स्ट्री विशेषज्ञों से संपर्क कर सकते हैं. वे आप को सही सुझाव दे सकते हैं कि कौन सा फैब्रिक या मैटीरियल आप के सोफे के लिए सब से अच्छा रहेगा, साथ ही लागत के बारे में भी सटीक जानकारी दे सकते हैं.
औफर्स और वारंटी जरूर लें
जब आप नए सोफे को बनवा रहे हैं , तो यह भी देखना महत्त्वपूर्ण है कि क्या वे स्पैशल औफर या स्कीम दे रहे हैं या कोई वारंटी मिल रही है. कुछ दुकानदार सोफा कवर या गद्दों पर वारंटी प्रदान करते हैं, जो आप को लौग लाइफ सुरक्षा देता है. इस के अलावा यदि आप किसी ऐक्सपर्ट से पुराने सोफे को नया करवा रहे हैं, तो यह सुनिश्चित करें कि वे अपने काम की गारंटी दे रहे हों.