पहले दिन ही Bigg Boss हाउस में चटनी को लेकर बड़ा बवाल, शहजादा धामी से भिड़ी नौर्थ ईस्ट की ये ऐक्ट्रैस

बिग बौस 18 (Bigg Boss 18) का धमाकेदार आगाज हो चुका है. इस कंट्रोवर्शियल शो में टीवी से लेकर बौलीवुड सितारे, पौलिटिशियन और कई सैलिब्रिटीज ने भाग लिया हैं. शो के पहले दिन सलमान खाने ने शानदार एंट्री की, जिससे फैंस की ऐक्साइटमेंट बढ़ने लगी.

पहले दिन ही घर में हुई तूतूमैंमैं

बिग बौस हाउस में पहले दिन ही कंटेस्टेंट्स ने दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डोज देने में कोई कसर नहीं छोड़ी. रजत दलाल और तजिंदर सिंह के बीच जमकर तूतूमैंमैं हुई.

chum darang

चुम दरांग (Chum Darang) और शहजादा धामी के बीच हुई गालीगलौज

दूसरी तरफ ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम शहजादा धामी और नौर्थ ईस्ट ऐक्ट्रैस चुम दरांग के बीच गालीगलौज हुई. दरअसल बिग बौस हाउस में पहले दिन ही  चुम ने नौर्थ ईस्ट की स्पेशल चटनी बनाई. जो शहजादा को तिखा लगता है और वह कहते हैं कि मिर्ची लग रही है, ये सुनते ही चुम कहती हैं कि इस चटनी से? ऐसे में शहजादा के मुंह से निकलता है, तुम्हारे उधर की है न?

यह बात सुनते ही चुम भड़क जाती हैं. ‘तुम्हारे उधर का है, क्या मतलब है? मैं इंडियन हूं, मुझे तुम्हारी इस बात से बुरा लगा है और वह गाली भी देती है, ये सुनते ही शहजाता का पारा हाई होता है और वह चिल्लाने लगते हैं. अरे ये गाली क्यों दे रही हैं, मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा था. इस फाइट को देखकर घरवाले हैरान हो जाते हैं. सोशल मीडिया पर यूजर्स शहजादा की गलती बता रहे हैं.

इससे पहले जब चुम ने बिग बौस हाउस में एंट्री की थी, तो शहजादा अविनाश मिश्रा के साथ उनके नाम का मजाक उड़ाते दिखे थे.

कौन हैं नौर्थईस्ट ऐक्ट्रैस चुम दरांग

चुम दरांग ने ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ और ‘बधाई दो’ जैसी फिल्मों में काम किया. ऐक्ट्रैस ने ‘बधाई दो’ में भूमि पेडनेकर की गर्लफ्रैंड का किरदार निभाया था. इस किरदार में उन्होंने खूब सुर्खियों बटोरी थीं.

झेलीं कई तरह की टिप्पणियां

चुम दरांग को फिल्मी दुनिया में अपनी पहचान बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा. ऐक्ट्रैस को नस्लभेदी टिप्पणियों का सामना करना पड़ा. लोग उन्हें ‘मिस चाइनीज’ तो कभी ‘चिंकी’ कहकर चिढ़ाते थे. लेकिन आज वह किसी पहचान की मोहताज नहीं है और कई बड़ी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.

एक बिजनेसवुमन भी हैं चुम दरांग

चुम दरांग ऐक्टिंग की दुनिया में आने से पहले बिजनेसवुमन का भी काम किया है. साल 2018 में पासीघाट में कैफे चू नाम से अपना रेस्टोरेंट खोला. इसके अलावा वह एक एनजीओ भी चलाती हैं, जो वुमन एंपावरमेंट और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए काम करती है.

BB18 के प्रोपेंगेडा के लिए दया बेन, निया शर्मा, उर्मिला के नाम का हुआ इस्तेमाल

जब भी  BigBoss शुरू होता है पीआर टीम शो को लाइम लाइट में लाने के लिये हर साल नएनए हथकंडे अपनाती रहती है. कभी पुराने हिट बौलीवुड स्टारों को शो में लाने की बात को लेकर तो कभी सेक्सी सेंसेशनल मौडल और हीरोइन को शो की हाईलाइट बता कर. पिछले दोतीन महीने से बिग बौस 18 में आने वाले नये प्रतियोगियों को लेकर कुछ ना कुछ बवाल पेश हो रहा है.

कभी उर्मिला मातोंडकर  (Urmila Mathondkar) के शो में एंट्री करने की चर्चा होती है. तो कभी शांतिप्रिया पुरानी हिट साउथ से बौलीवुड में आई हीरोइन की इस शो से एक्टिंग में वापसी को लेकर चर्चा गरम रहती है. हालांकि हर साल 40 से 50 उम्र के कलाकारों को शो का हिस्सा बनाया जाता है और बाद में उनकी बड़ी उम्र होने को लेकर अन्य प्रतियोगियों द्वारा बेज्जती होती है और 8-10 एपिसोड के बाद या तो वह शो से बाहर हो जाते हैं या आखिर तक अपनी बड़ी उम्र को लेकर बेइज्जती सहते रहते हैं. इसके बदले उनको बड़ी रकम दी जाती है. इसके अलावा शो में सेक्सी कन्याओं को लाते हैं ताकि शो में ग्लैमर बना रह सके. जिसके चलते इस बार टीवी आर्टिस्ट निया शर्मा जो कि बिग बौस में अपने हुस्न के जलवे बिखेरती नजर आएंगी.

फिलहाल निया शर्मा (Nia Sharma)कलर्स के ही एक खाना बनाने वाले शो लाफ्टर शेफ में खाना बनाती नजर आ रही हैं. लेकिन हद तो तब हो गई जब तारक मेहता का उल्टा चश्मा की दया बेन अथार्त दिशा वकानी के बिग बौस में एंट्री करने की खबर ने जोर पकड़ा. मजे की बात तो यह है की इस मसाला खबर के अनुसार दिशा वकानी शो में आने का 65 करोड़ ले रही हैं. अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि बिग बौस वाले अगर 65 करोड़ दया को देंगे तो सलमान खान और बाकी लोगों को क्या देंगे. गौरतलब है पिछले कई सालों से तारक मेहता की टीम दिशा वकानी अर्थात दयाबेन को तारक मेहता शो में वापस लाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है और मुह मांगा दाम देने को भी तैयार है लेकिन बावजूद इसके दयाबेन शो में वापस आने को तैयार नहीं है. ऐसे में बिग बौस में क्या वो पैसों के लालच में आएंगी?

बहरहाल खबरों के अनुसार इस बार भी बिग बौस 18 में टीवी कलाकारों की भरमार हैऔर हीरोइन के नाम पर पुरानी हीरोइन शिल्पा शिरोडकर बिग बौस हाउस में प्रवेश करेंगी. बिग बौस टीम की तो पूरी कोशिश है बिग बौस 18 हिट हो लेकिन आने वाला समय ही बताएगा कि बिग बौस 18 के प्रतियोगी दर्शकों का दिल जीत पाते हैं या नहीं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें