Shahrukh Khan की फैन निकिता दत्ता ने ‘मेहंदी लगा कर रखना’ पर लगाए गजब के ठुमके

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के लिए निकिता दत्ता के प्यार की कोई सीमा नहीं है. बारबार, उन्होंने शाहरुख खान के लिए अपने प्यार का इजहार किया है और हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के एक ट्रैक पर थिरकती नजर आ रही हैं.

अभिनेत्री अजरबैजान के बाकू में अपने समय का आनंद ले रही थी, जब वह एक दुकान पर गई जहां दुकानदार ने ‘मेहंदी लगा कर रखना’ गाना बजाया. शाहरुख खान की जबरदस्त फैन निकिता दुकान पर खड़ी हो गई और नाचने लगी.

ऐक्ट्रेस ने अपना वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया और इसे कैप्शन दिया, “एक सार्वभौमिक प्रेम भाषा है. इसे @iamsrk कहा जाता है. यह बाकू में एक बाकलावा की दुकान है! इस आदमी के पास उसके गानों से भरी पूरी प्लेलिस्ट थी.”

निकिता दत्ता ने सुपरस्टार शाहरुख खान को “सार्वभौमिक प्रेम भाषा” कहा है. इस साल की शुरुआत में निकिता ने शाहरुख खान के साथ डेट पर जाने की इच्छा शेयर की थी. अभिनेत्री ने कहा, “निस्संदेह, शाहरुख खान, मैं हमेशा उनसे प्रभावित रहती हूं और मैं उनके साथ काम करने के लिए मरी जा रही हूं.”

निकिता दत्ता पेशेवर मोर्चे पर, निकिता सिद्धार्थ आनंद की नेटफ्लिक्स प्रोडक्शन, ‘ज्वेल थीफ’ में अभिनय करने के लिए तैयार हैं, जहां वह सैफ अली खान और जयदीप अहलावत के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें