Winter Fashion Ideas : सर्दियों में पाना चाहती हैं स्टाइलिश लुक, तो कैरी करें ये आउटफिट्स

Winter Fashion Ideas : इस समय सर्दियां अपने चरम पर है. मौसम कोई भी हो हम ट्रैवल तो करते ही हैं साथ ही शादी, फंक्शन और पार्टियां तो होती ही रहती हैं. सर्दियों के इन दिनों में जहां एक ओर स्वयं को सर्दियों से बचाना होता है वहीं दूसरी तरफ अपने लुक को भी स्टाइलिश बनाना होता है. आजकल बाजार में अनेकों वूलन औप्शंस हैं जिन्हें अपनी वार्डरोब में शामिल करके आप किसी भी अवसर पर खुद को स्टाइलिश दिखा सकती हैं. आज हम आपको ऐसे ही कुछ औप्शंस बता रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप सर्दियों में भी खुद को मौडर्न और स्टाइलिश लुक वाला बना सकती हैं.

निट मिडी स्कर्ट

बुनी या वूल फैब्रिक वाली मिडी स्कर्ट घुटनों से थोड़ा नीचे और एंकल से थोड़ा ऊपर तक की लंबाई वाली स्कर्ट होती है जिसे आप टौप, टर्टलनेक स्वेटर, और घुटनों तक के लम्बे बूट्स के साथ पेयर किया जा सकता है. मिडी स्कर्ट वास्तव में कभी भी आउट औफ फैशन नहीं होती. हां समय और फैशन के अनुसार इसके फैब्रिक और पैटर्न में जरूर बदलाव होता रहा है. सर्दियों के मौसम में कैशमियर मिडी स्कर्ट फैशन स्टेटमेंट है इसे आप अपनी वार्डरोब में जरूर रखें.

स्वेटपैंट्स

सर्दियों में स्वेटपैंट से तात्पर्य एक ऐसी गर्म पैंट से होता है जो काफ़ी आरामदायक होती है. यदि आप ट्रैवल के दौरान कम्फर्ट की तलाश में हैं तो ये स्वेट पैंट्स आपके लिए मददगार हैं. आजकल आराम और स्टाइल का इनमें इतना परफैक्ट ब्लेंड होता है की कोई जान भी नहीं पाता कि आपने कैजुअल स्वेट्स पहने हैं. इन्हें आप अपनी पसंद के अनुसार ऐसे न्यूट्रल कलर्स में ले सकते हैं जिन्हें आप किसी भी शर्ट या पुलोवर के साथ पेयर कर सकें.

शेरपा जैकेट

शेरपा जैकेट में प्रयोग की जाने वाली ऊन सामान्य ऊन की तुलना में काफी हल्की और गर्म होती है इसीलिए ये जैकेट्स भी वजन में काफी हल्की और गर्म होती है. शेरपा जैकेट यूं तो हमेशा से ही फैशन में रहा है पर आजकल इसके बहुत से कलर्स, पैटर्न और वेराइटी उपलब्ध हैं. यह हमेशा ही आपके लुक को आकर्षक बनाती हैं क्योंकि ये ट्रैंडी टू टोन डिजाइन, वार्म और बहुत कंफरटेबल होते हैं. ये एक ऐसा आउटर औप्शन है जो हमेशा आपकी पर्सनेलिटी को एकदम नया लुक देता है. क्योंकि इसमें शेड्स और विविधता की भरमार होती है.

लौंग स्लीव टीशर्ट

सर्दियों के दिनों में ट्रेवल के लिए टीशर्ट परफैक्ट होती है क्योंकि ये बेहद कंफर्टेबल और वार्म होती है. इस पर लेयरिंग आसानी से की जा सकती है, इसे आप जींस, स्नीकर्स और पफर जैकेट के साथ बड़ी आराम से पेयर कर सकतीं हैं साथ ही मैचिंग लेगिंग्स पहनकर एक सिंपल एथलीजर का लुक भी ले सकतीं हैं.

थर्मल फ्लीस स्टौकिंग्स

सामान्य लेगिंग्स की अपेक्षा थर्मल लेगिंग्स फ़्लीस फर के साथ आतीं हैं ये काफ़ी सॉफ्ट और गर्म होतीं है। जिससे शरीर के निचले हिस्से को काफ़ी गर्मी मिलती है. सॉलिड कलर वाली और स्किनी फिटिंग वाली ये लैगिंग्स काफी ट्रेंडी हैं और आपको बेहद स्मार्ट लुक देतीं हैं. आप अपनी पसंद के अनुसार कलर च्वाइस कर सकतीं हैं.

स्टोल्स और स्कार्फ

कुछ समय पूर्व तक जहां स्टौल्स और स्कार्फ को सर्दियों के दिनों में कानों और गर्दन को गर्माहट देने के लिए प्रयुक्त क्या जाता था वहीं आज ये स्टाइल स्टेटमेंस होते हैं. आजकल बाजार में वूलन के साथसाथ कश्मीरी कढ़ाई वाले, अजरख, पैच वर्क वाले ट्रैडिशनल स्टोल्स भी बाजार में उपलब्ध हैं. जींस, कुर्ता या साड़ी के साथ गर्दन के चारों तरफ लपेटकर आप खुद को स्टाइलिश लुक दे सकती हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें