मैं 22 वर्षीय युवती हूं. मेरी समस्या मेरे चेहरे के कीलमुंहासों को ले कर है. इन की वजह से मेरा चेहरा बेहद खराब दिखता है. मैं कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स प्रयोग कर चुकी हूं, लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ. कृपया कोई घरेलू उपाय बताएं, जिस से मेरी इस समस्या का समाधान हो जाए?

कीलमुंहासों का कारण जहां कई बार धूलमिट्टी, प्रदूषण होता है, वहीं कई बार शारीरिक समस्या भी होती है जैसे खून में खराबी, पेट का साफ न होना, पेट में कीड़े होना आदि. कीलमुंहासों से छुटकारा पाने के लिए सब से जरूरी है कि चेहरे को साफ रखा जाए ताकि उस पर धूलमिट्टी न जमे. इस के लिए दिन में चेहरे को कम से कम 2 बार मैडिकेटिड साबुन से धोएं. इस के अलावा नीबू के रस में बराबर मात्रा में गुलाबजल डाल कर मिश्रण तैयार करें और उसे चेहरे पर आधे घंटे के लिए लगाएं. उस के बाद चेहरे को ताजे पानी से धो लें. मुंहासों के दागों को हटाने के लिए मुंहासों पर आलिव औयल की मसाज करें. मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए चंदन पाउडर व गुलाबजल का पैक भी चेहरे पर लगाना फायदेमंद रहता है.

*

मैं 40 वर्षीय महिला हूं. मेरे चेहरे पर बहुत झांइयां हैं, जिस से चेहरा बेरौनक दिखता है. मैं ने झांइयों को हटाने के लिए कई ब्यूटी ट्रीटमैंट्स लिए लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. चेहरे से झांइयों को हटाने का कोई घरेलू उपाय बताएं?

झांइयां अकसर बढ़ती उम्र के साथ बढ़ती जाती हैं, जिस से चेहरा खराब दिखता है. झांइयों का कारण तेज धूप व स्वास्थ्य ठीक न होना भी हो सकता है. इन से छुटकारा पाने के लिए कच्चे आलू को घिस कर चेहरे पर लगाएं. कच्चे टमाटर को पीस कर चेहरे पर लगाना भी फायदेमंद रहता है. इस के अलावा केले के पल्प को चेहरे पर पैक की तरह लगाने से भी झांइयां कम होती हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...