इस बात में कोई संदेह नहीं कि आपके कपड़े काफी हद तक आपकी पर्सनैलिटी को प्रभावित करते हैं. कपड़े महंगे हों यह जरूरी नहीं है, जरूरी यह है कि आपने जो कपड़ा पहन रख है, वह आप पर लग कैसा रहा है. कपड़ा सस्ता ही हो और वह आपके शरीर के अनुसार हो तो पर्सनैलिटी निखर जाएगी. वहीं आप लाख महंगा कपड़ा पहन लें और वह आपके शरीर के अनुरूप न हो तो बात जमेगी नहीं. ऐसे में महंगे कपड़े के बजाय, शरीर के हिसाब से कपड़ा चुनें.

अगर आप बहुत मोटे हैं या फिर बहुत दुबले हैं तो भी आपको अपने कपड़ों के सेलेक्शन पर ध्यान देने की जरूरत है. कपड़ों का चयन करने के दौरान आपको हमेशा कुछ ऐसे टिप्स आजमाने चाहिए जो आपको शेप में दिखाए. अगर आप का वजन अधिक है तो कपड़ों के चयन में ये टिप्स आपके लिए मददगार साबित होंगे-

1. कमर को पतला दिखाने के लिए ऑफ द टॉप ड्रेसेज पहनना अच्छा रहेगा. इन ड्रेसेज में आप थोड़ी स्ल‍िम नजर आएंगी.

2. काला रंग या फिर कोई गाढ़ा रंग स्लिम दिखाता है. यही कारण है कि ज्यादातर लोग पार्टियों में काला रंग पहनना पसंद करते हैं.

3. कोशिश करें कि आपकी ड्रेस ऊपर से नीचे तक एक ही रंग की हो.

4. कोशिश कीजिए कि आपकी ड्रेस बहुत बड़े प्रिंट वाली न हो.

5. अंडरगार्मेंट्स का सही और साइज का होना बहुत जरूरी है. वरना आपकी ड्रेस का लुक बिगड़ जाएगा.

6. बहुत शार्ट ड्रेस न पहनें. इससे आपका लुक सही नजर नहीं आएगा.

7. हाई हिल न हो सके तो प्लैटफॉर्म हिल ही पहनें लेकिन फ्लैट नहीं. फ्लैट पहनने पर आपका कद कम नजर आएगा और मोटापा और झलकेगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...