जिस तरह परीक्षा में अव्वल आने के लिए डट कर तैयारी करने की जरूरत होती है, ठीक उसी प्रकार शादी, पार्टी व किसी खास दिन भी रैड कार्पेट स्टाइल व प्रिसेंस जैसी खूबसूरती पाने के लिए समय रहते प्लानिंग करनी पड़ती है. प्रीब्राइडल रूटीन इसी प्लानिंग का एक अहम हिस्सा है.

तो कैसा हो आप का प्रीब्राइडल रूटीन, आइए जानते हैं:

बाल

 जब बात हो रही है हैड टू टो ब्यूटी की तो शुरुआत हैड से होनी चाहिए. व्यक्तित्व में चार चांद लगाने वाले बालों को स्वस्थ व सुंदर बनाने के लिए निम्न बातों का ध्यान रखें:

स्वस्थ व चमकदार बाल पूरे रूप पर चार चांद लगाते हैं. इन की चमक को बरकरार रखने के लिए हर हफ्ते हैड मसाज करवाएं. इस में यूज होने वाले औयल से बालों को पोषण मिलेगा, साथ ही मसाज स्ट्रोक्स से रिलैक्स भी होंगी.

आज की इस फास्ट लाइफ में बालों का डैमेज होना आम बात है. ऐसे में समयसमय पर कैराटिन हेयर स्पा भी जरूर करवाएं.

ओवरऔल लुक में चेंज लाने के लिए हेयर कलरिंग भी करवा सकती हैं. इस से लुक गौर्जियस नजर आएगा. लेकिन हेयर कलर स्किन व आंखों के कलर के मुताबिक हो, क्योंकि अपनी स्किनटोन के मुताबिक हेयर कलर करवाने पर आप अपने रूप को बदल सकती हैं. पर ध्यान रहे कि बालों में कलर शादी से कम से कम 15 दिन पहले करवाएं.

फेस

स्वस्थ त्वचा व शानदार फीचर्स से खूबसूरती उभारने वाले चेहरे का सुंदरता में बहुत बड़ा योगदान होता है. हालांकि शादी के दिन करैक्टिव मेकअप के जरीए फीचर्स को खूबसूरत बनाया जा सकता है, लेकिन स्किन को फ्लालैस टैक्सचर देने के लिए प्रीबाइडल पैकेज में ये बातें अनिवार्य होती हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...