सवाल

मैं 25 वर्षीय युवती हूं. मेरी समस्या यह है कि मेरी कुहनियां बहुत काली हैं. इस वजह से मुझे शर्मिंदगी होती है. कुहनियों को प्राकृतिक रूप से गोरा करने का घरेलू उपाय बताएं?

जवाब

आमतौर पर कुहनियों की स्किन कलर शरीर के अन्य स्किन कलर की अपेक्षा थोड़ा डार्क होता है. इस की रंगत सुधारने के लिए 1 नीबू के रस में 1 बड़ा चम्मच शहद डाल कर मिलाएं और इस मिश्रण को कुहनियों पर 20 मिनट के लिए लगाए रखें. फिर पानी से धो दें. लगातार यह उपाय अपनाएं. कुहनियों की रंगत में जरूर सुधार आएगा.

आपकी त्वचा का ख्याल रखना आपकी ही जिम्मेदारी है और कोहनी और घुटने की त्वचा ऐसी होती है जो कि बहुत काली हो जाती है. इसका कारण है कि यहां की त्वचा अपेक्षाकृत शुष्क और मोटी होती है. इसके अलावा कोहनी, घुटने या आपके टखनों में लगातार घर्षण या दबाव होने की वजह से भी वहां की त्वचा काली पड़ने लगती है. त्वचा की देखभाल न होने पर कुछ हार्मोन्स की कमी औऱ मृत त्वचा पर कोशिकाओं का बनना भी इसके प्रमुख कारण हैं.

यदि आप चाहते हैं कि बिनी किसी क्रीम, दवा और कैमिकल्स युक्त चाजों का इस्तेमाल करे आप कोहनी और घुटने के कालेपन से निजात पालें,  तो यहां हम आपको कुछ आसान और घरेलू उपाय बता रहें हैं जिनकी मदद से आप इनका कालापन दूर कर सकती हैं.

1. खीरे का इस्तेमाल करके आप अपनी कोहनी और घुटनों के कालेपन से निजात पा सकते हैं. खीरे के एक-दो स्लाइस काटकर, उन्हें काली हुई जगह पर रगड़ें और ऐसा कम से कम 10 मिनट तक करते रहें. बाद में इसे 5 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़े दे और फिर साफ पानी से इसे धो लें. ऐसा करने से कुछ ही दिनों में आपको अपने आप ही फर्क नजर आने लगेगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...