Gauri Khan: बौलीवुड इंडस्ट्री में या यूं कहें ग्लैमर इंडस्ट्री में अगर छोले भटूरे गोलगप्पे का स्टाइलिश नाम रखकर किसी नामी गिरामी होटल में किसी अतरंग नाम से वेस्टन डिश के नाम पर ग्राहकों को परोस दिया जाए तो वहां भी इससे प्रभावित होकर कस्टमर इसके लिए हजारों रुपए देने में हिचकिचाएंगे नहीं. क्योंकि आखिरकार नाम बिकता है चीज जो भी हो.
इसी ट्रेंड के चलते आजकल बौलीवुड में कई सेलेब्स के बीच नएनए नाम से होटल या रेस्टोरेंट खोलने का ट्रेंड सा चल गया है, जिसके चलते आजकल कई बौलीवुड एक्टर एक्ट्रेस होटल के बिजनेस में एंट्री कर रहे हैं, शिल्पा शेट्टी हो या क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर हो, या मलाइका अरोड़ा खान और गौरी खान ही क्यों ना हो, हर कोई इस व्यवसाय में अपना इन्वेस्टमेंट करना सही समझ रहा है.
ऐसा ही कुछ आजकल शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान है जो पहले से ही कई कमर्शियल प्रौपर्टीज की मालकिन शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की फाउंडर है, जिसके चलते वह 1600 करोड़ की नेटवर्थ रखती हैं.
बावजूद इसके हाल ही में गौरी खान ने एक रेस्टोरेंट शुरू किया है, जो अच्छी खासी कमाई कर रहा है इस होटल की नेटवर्थ इनकम करोड़ो में है , इस होटल का नाम टोरी TORII है.
टोरी रेस्टोरेंट में मिलने वाले आइटम के दाम और नाम काफी अनोखे हैं, जैसे अगर नॉर्मल पकोड़े की बात करें तो उसकी कीमत 950 रुपए है, सलाद 1100 रुपए में है,
टोरी स्पेशल डिश 4700 में है, टोरी वेड ग़योजा सेलेक्शन के 8 पीस 1500 में है.
टोरी रेस्टोरेंट में मिलने वाली कई डिश के नाम और दाम अनोखे हैं. जैसे एनौकी मशरूम टेम्पूरा 600 में, सिंगापुर मिर्च के साथ लोटस रूट 750 में, चिकन या किटोरी एनजेंड लैम्ब चाप 3800 में, मीशो ब्लैक कांड 4700 में, सी फूड के शौकीन के लिए नार्वेजियन 1900 में, श्रीम्प कुशियां की कीमत 650 है.
गौरी खान के इस रेस्टोरेंट TOrii में जैसे अनोखे नाम वैसे ही दाम भी है.
गौरतलब है गौरी खान का यह प्रसिद्ध होटल उस वक्त विवादों से भी घिर गया था, जब एक कंटेंट क्रिएटर ने इस रेस्टोरेंट वालों पर नकली पनीर परोसने का इल्जाम लगाया था.
Gauri Khan
