फेस मिस्ट का प्रचलन कुछ सालों से हुआ है और पाया गया है कि महिलाओं को मेकअप लगाने से पहले स्किन को तैयार करने के लिए क्लीन्जर और मोइस्चराइजर के बाद मिस्ट बहुत उपयोगी होता है. असल में इसे प्री प्राइमर भी कहा जा सकता है, क्योंकि ये स्किन की हाइड्रेशन को बूस्ट कर उसमें इंस्टेंट ग्लो लाती है. जिसके बाद मेकअप अधिक देर तक फ्रेश और टिका रहता है. ये अधिकतर नैचुरल और हर्बल प्रोडक्ट से बनायीं जाती है, जिससे इसका स्किन पर असर नैचुरल होता है.
इस बारें में ‘द ब्यूटी को डॉट’ की एक्सपर्ट सूरज वाजिरानी का कहना है ब्यूटी इंडस्ट्री ने पिछले कुछ सालों से काफी उन्नति की है और नए- नए उत्पाद से आज की महिलाओं को परिचित करवाया है. इस दिशा में मिस्ट का प्रचलन भी खूब होने लगा है. असल में मिस्ट्स एक तरीके की स्किन ट्रीटमेंट है, जो त्वचा को पोषण, निखार और स्ट्रेंथ देती है. क्योंकि आज की महिलाओं को तनाव, प्रदूषण, अनियमित खान-पान आदि कई समस्याओं से गुजरना पड़ता है, जिसका असर उनकी त्वचा पर सबसे पहले देखी जा सकती है. ऐसे में मिस्ट के प्रयोग से त्वचा को कुछ हद तक बचाया जा सकता है. इसके फायदे निम्न है,
