विंटर वेडिंग में चाहे आप ब्राइडल हो या नही, लेकिन स्किन का ख्याल रखना जरूरी है. विंटर में कईं ऐसी प्रौब्लम आती है, जिनके कारण आप वेडिंग सीजन में आपकी खूबसूरत कम हो जाती है. इसीलिए आज हम आपको विंटर वेडिंग से जुड़ी जरूरी बाते बताएंगे, जिनसे आप अपनी स्किन को विंटर वेडिंग में खूबसूरत दिखा सकती हैं.

1. स्किन को रखें मौश्चराइज्ड

मेकअप बिल्कुल फ्लालैस दिखे इसलिए जितना हो सके अपनी स्किन को मौश्चराइज़्ड करें .ड्राई या फ्लेकी  स्किन पर मेकअप कभी अच्छा नहीं लगता .समय-समय पर खुद को पैंपर करें और चेहरे को एक्सफोलिएट व मौइश्चराइज करें.

2. सही मेकअप बेस चुनना है जरूरी

स्किन के मुताबिक अच्छा मेकअप बेस चुनना बेहद जरूरी होता है .आपकी स्किन सुपर सॉफ्ट तभी बनती है जब चेहरे पर सही बेस सही तरीके से लगाया गया हो. मौसम को ध्यान में रखते हुए सही बेस का चुनाव करें. कोशिश करें कि आपका मेकअप बेस सिलिकॉन बेस्ड हो. इससे आपका मेकअप बिल्कुल परफेक्ट नजर आएगा.

3. लिप्स का रखें ख्याल

शादी के दिन होंठ सूखे ना लगे इसलिए ऐसी लिपस्टिक का चुनाव करें जिसमें बीज वैक्स मौजूद हो. इससे आपके होंठ हाइड्रेटेड एवं मौश्चराइज़्ड  बन जाएंगे .बात आए कलर की तो ब्राइट शेड्स जैसे कोरल या डीप रेड का चुनाव करें इससे आप ट्रेंडी दिखाई देंगी.

4. वौटर प्रूफ प्रौडक्ट का करें इस्तेमाल

आंखों का मेकअप करते समय इस बात का पूरा ख्याल रखें कि प्रोडक्ट वाटर प्रूफ हो. विदाई के समय वाटरप्रूफ मेकअप की अहमियत अच्छे से समझ आ जाती है.

5. सोच समझकर चुनें ब्लश

ब्लशर सोच समझकर ही चुने. ब्लश का मतलब यह नहीं है कि आपके गाल गुलाबी या लाल ही नजर आए. मौसम को देखते हुए कुछ नेचुरल सेट सी पिक करें इससे आप किसी नेचुरल ब्यूटी से कम नजर नहीं आएंगी क्रीम बेस्ट फार्मूला स्माल करने से अच्छा है कि हम उसका प्रयोग करें यह आपकी स्किन को ड्राई किए बिना नेचुरल अपील देगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...