अपनी निर्देशन में बनी फिल्म 'शिवाय' के रिलीज का इंतजार कर रहे एक्टर और प्रोड्यूसर अजय देवगन का कहना है कि वो अपनों को खोने से डरते हैं.

अजय ने कहा कि सभी की तरह मुझे भी डर लगता है. सबसे बड़ा डर अपनों को खोने का है और दूसरा डर बहुत ही बेवकूफी भरा है जो 'शिवाय' के बाद भी ऊंचाई से है.

अजय इस फिल्म के निर्देशक, सह-निर्माता के साथ-साथ अभिनेता भी हैं. यह फिल्म 28 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है. इसी दिन करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' भी रिलीज होगी. 'शिवाय' में अजय के अलावा सायेशा सैगल, एरिका कार, वीर दास और गिरीश कर्नाड मुख्य भूमिकाओं में हैं.

फिल्म के बारे में बात करते हुए अजय ने कहा, "फिल्म बनाने के पीछे पहला विचार भावनाओं का है. जब मैंने स्क्रिप्ट पर काम करना शुरू किया, तो एक पिता के रूप में मैंने माता-पिता और बच्चे के बीच के रिश्ते की कहानी कहने का विचार किया. यह एक भावनात्मक फिल्म है जो पिता और बेटी के बीच की प्रेम कहानी बताती है."

अजय को उम्मीद है कि फिल्म में पिता और बेटी के बीच के रिश्ते को देखकर आप भी भावुक हो जाएंगे. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही हिट हो गया था. यूट्यूब पर अब तक ट्रेलर को करीब 2.5 लाख व्यूज मिल चुके हैं.

 दिलचस्प बात ये है कि अजय की 'शिवाय' बॉक्स ऑफिस पर करण जौहर की 'ऐ दिल है मुश्किल' से टकराएगी. करण जौहर की फिल्म में जहां ऐश्वर्या राय बच्चन, रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और फवाद खान जैसी स्टार कास्ट है वहीं अजय देवगन की फिल्म में उनके अलावा कोई बड़ा नाम नहीं है. लेकिन इन सबके बावजूद ऐसा माना जा रहा है कि शिवॉय ब्लॉकबस्टर फिल्म होने जा रही है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...