प्रभास को आपने बाहुबली बने देखा. एक ही फिल्म में दो दो किरदार निभाते देखा. अमरेन्द्र बाहुबली और महेन्द्र बाहुबली का. लेकिन क्या आपको पता है कि राजमौली जब ये कहानी बुन रहे थे तो बाहुबली के किरदार के लिए उनके दिमाग में पहला नाम प्रभास का नहीं बल्कि बौलीवुड के सुपरहीरो ऋतिक रौशन का था. बताते हैं कि बाहुबली के लिए राजामौली ने ऋतिक रौशन से बात भी की लेकिन तब ऋतिक एक ऐसी ही पीरियड फिल्म मोहनजोदारो के लिए आशुतोष गोवारिकर को हामी भर चुके थे. मोहनजोदारो की तैयारियां शुरू भी हो गई थी, नतीजतन राजामौली को अपने पुराने स्टार प्रभास की याद आई.

प्रभास के करियर की सबसे बड़ी हिट है बाहुबली और उससे पहले भी प्रभास के करियर की दूसरी सबसे बड़ी हिट है छत्रपति. ये दोनो ही फिल्में प्रभास ने डायरेक्टर एस.एस. राजमौली के साथ की है. लेकिन आप ये जानकर हैरान हो जाएंगी कि राजामौली ने अब से 16 साल पहले अपनी पहली फिल्म स्टूडेंट नंबर-1 के लिए भी प्रभास को अप्रोच किया था. लेकिन तब प्रभास ने राजामौली की ये कहानी सुनकर उसे रिजेक्ट कर दिया था. बाद में ये फिल्म सुपर डुपर हिट हुई, तो प्रभास को अफसोस हुआ. इसके चार साल के बाद प्रभास ने राजमौली की छत्रपति साईन की ये तेलुगू फिल्म ब्लौकबस्टर हुई और उसे कन्नड़, तमिल और बंगाली में डब किया गया. बाहुबली के लिए जब राजमौली ने प्रभास को अप्रोच किया तो उनसे सिर्फ एक साल मांगा प्रभास ने बिना सोचे समझे दो साल की डेट्स दे दी. लेकिन हैरानी की बात ये है कि पूरे 5 साल तक प्रभास ने बाहुबली  द बिगनिंग और बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन को डेडीकेट कर दिए.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...