‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘मोहब्बतें’ और ‘रब ने बना दी जोड़ी’ के प्रशंसकों के लिए ‘‘बेफिक्रे’’ नहीं है. इन फिल्मों के मुकाबले अति कमजोर व अति वाहियात फिल्म है ‘बेफिक्रे’. जी हां! प्यार की तलाश के साथरिश्तों व कमिटमेंट के प्रति वर्तमान युग की युवा पीढ़ी की सोच को चित्रित करने वाली फिल्म ‘बेफिक्रे’’ कहानी रहित फिल्म है. पूरी फिल्म किसी रोमांटिक कामेडी सीरियल के कुछ एपीसोड से इतर कुछ नहीं है. फिल्म कीशुरुआती गीत की पक्ति है-‘‘इश्क लबों का कारोबार..’’, पूरी फिल्म इस बात को स्पष्ट नहीं कर पायी, मगर फिल्मकार ने इश्क के नाम पर नंगापन, फूहड़ता, कामुकता, 21 किस परोसकर इश्क का व्यापार करने की कोशिश जरूर की है, वह इसमें कितना सफल होंगे, यह कहना मुश्किल है.

रोमांटिक फिल्म ‘‘बेफिक्रे’’ की कहानी है प्यार को बेफिक्रे अंदाज में जश्न मनाने वालो की. दिल्ली का लड़का धर्मेंद्र उर्फ धर्म (रणवीर सिंह) रोमांच की तलाश में दिल्ली से पेरिस पहुंचता है. पेरिस में वह अपने मित्र मेहरा के ‘‘दिल्ली बेले बार’’ में स्टैंडअप कामेडी के शो करना शुरू करता है. पर पहली रात जब वह अपने जीवन की यात्रा में आगे बढ़ रहा था, तभी उसकी जिंदगी में जंगली किस्म की उन्मुक्त विचरण करने वाली फ्रेंच में जन्मी लड़की सायरा गिल (वाणी कपूर) से होती है. जो कि ट्यूरिस्ट गाइड है. दोनों का व्यक्तित्व एक जैसा है,इसलिए जल्द एक दूसरे के साथ आ जाते हैं. पहली मुलाकात में वह हम बिस्तर हो जाते हैं. कुछ दिन में ही सायरा गिल एक निर्णय लेते हुए अपने माता पिता का घर छोड़कर धर्म के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगती है.

एक वर्ष बाद दोनों के बीच कटुता हो जाती है और दोनों अलग हो जाते हैं. सायरा गिल पुनः अपने माता पिता के पास रहने चली जाती है. पर सायरा व धर्म दोनो दोस्त की तरह मिलते रहते हैं. दोनों अपनी जिंदगी के उतार चढ़ाव से जूझ रहे हैं. दोनों इस बात में यकीन करते हैं कि प्यार में विश्वास होना चाहिए. इस बीच धर्म अपनी उन्मुक्त हवस को पूरा करने के लिए कई लड़कियों संग संबंध बनाता रहता है. फिर एक मुकाम पर सायरा की जिंदगी में एक इंवेस्टमेंट बैंकर अनेय आता है. तो वहीं धर्म की जिंदगी में फ्रेंच लड़की क्रिस्टिना आती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...