फिल्म ‘दंगल’ में गीता फोगाट के बचपन की भूमिका निभाकर सफलता प्राप्त करने वाली कश्मीरी गर्ल और अभिनेत्री जायरा वसीम की फिल्म ‘सिक्रेट सुपरस्टार’ भी हिट रही, वह ग्लैमर और ‘शोबिज’ की दुनिया से दूर रहना पसंद करती हैं. वह शांत और शाय नेचर की हैं और बहुत कम बोलती हैं. जायरा बचपन से ही अलग कुछ करने की इच्छा रखती थी, लेकिन ये क्षेत्र अभिनय ही होगा, उन्हें पता नहीं था. छोटी उम्र में उन्होंने कुछ विज्ञापनों में काम किया था. वहीं से उन्हें फिल्मों में आने का मौका मिला.

जब आमिर खान अपनी फिल्म ‘दंगल’ के लिए फ्रेश चेहरे की तलाश कर रहे थे. उस समय उनके स्कूल की प्रिंसिपल ने उन्हें अपना नाम देने के लिए प्रेरित किया. जायरा ने अपनी तस्वीर भेजी और ऑडिशन के बाद चुन ली गयी, लेकिन उनके माता-पिता ने उन्हें फिल्मों में काम करने से मना कर दिया था, लेकिन अंत में परिवार जन और प्रिंसिपल के कहने पर वे मान गए.

जायरा समय के साथ चलना पसंद करती हैं और पहले से कुछ प्लानिंग नहीं करती. काम के साथ-साथ वह अपनी पढ़ाई भी जारी रखती हैं, यही वजह है कि उन्होंने इस साल 10वीं की परीक्षा में 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं. अभिनय के अलावा जायरा को संगीत में भी रूचि है.

श्रीनगर के हवल इलाके में जन्मी जायरा के पिता जाहिद वसीम बैंक कर्मचारी है, जबकि उसकी मां ज़र्का वसीम हैं. उनकी इस कामयाबी में वह अपने माता-पिता का हाथ मानती हैं, जो हमेशा उनका साथ देते हैं. जायरा अपनी किसी भी सफलता को अपने परिवार के साथ मनाना पसंद करती हैं, लेकिन इस बार अपना 17वां जन्मदिन उन्होंने अपने दर्शकों और फैन्स के साथ मनाया. वह कश्मीर में रहती हैं और काम के लिए सिर्फ मुंबई आती हैं.

वह हर भूमिका को बड़ी मेहनत से निभाती हैं और जरुरत की सारी ट्रेनिंग लेती हैं. फिल्म ‘दंगल’ के समय उन्होंने रेसलिंग मैट पर खूब पसीना बहाया, तो सिक्रेट सुपरस्टार के लिए उन्होंने गाना गाकर गिटार बजाना भी बारीकी से सीखा. कामयाबी के अलावा जायरा को कई कंट्रोवर्सी से भी गुजरना पड़ा. जिन्हें वह अब याद करना नहीं चाहती. सिक्रेट सुपरस्टार की सफलता पर जायरा से बातचीत हुई, पेश है अंश.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...