व्यवसायी परिवार से संबंध रखने वाले सोनू सूद लुधियाना, पंजाब के हैं. फिल्मी बैकग्राउंड से न होने के बावजूद उन्होंने फिल्मों में अपनी पहचान बनायीं. वैसे तो उन्होंने इलेक्ट्रोनिक इंजीनियरिंग में बीटेक किया है, लेकिन बचपन से ही उनकी इच्छा एक्टर बनने की थी. माता-पिता चाहते थे कि वे अपनी पढाई पूरी करें. उन्होंने वैसा ही किया और मॉडलिंग के बाद फिल्मों की ओर रुख किया. बॉलीवुड में उनकी पहली फिल्म ‘शहीद-ए-आज़म’ थी, जिसमें उन्होंने भगत सिंह की भूमिका निभाई थी. इसके बाद उन्होंने कई फिल्में की. जिसमें जोधा अकबर, सिंह इज किंग, एक विवाह ऐसा भी, शूटआउट एट वडाला, हैप्पी न्यू इयर, दबंग, गब्बर इज बैक आदि प्रमुख हैं. उन्होंने हिंदी के अलावा कन्नड़ा, तमिल, तेलगू, पंजाबी आदि भाषाओं में भी फिल्में की हैं.

साल 2016 में उन्होंने अपना प्रोडक्शन हाउस ‘शक्ति सागर प्रोडक्शन्स’ अपने स्वर्गीय पिता शक्ति सागर के नाम पर खोला है. सोनू सूद अपनी बॉडी को लेकर काफी सजग रहते हैं और फिटनेस पर काफी ध्यान देते हैं. यही वजह है कि अभिनेताओं की अच्छी बॉडी की लिस्ट में उनका नाम भी शामिल है. इन दिनों वे ‘कुंग फु योगा’ फिल्म को लेकर काफी उत्सुक हैं, जिसमें उन्होंने अभिनेता जैकी चैन के साथ अभिनय किया है, साथ ही वे उस फिल्म के निर्माता भी हैं. अपने ‘फिट एंड फाइन’ अंदाज़ में वे सामने आये, बातचीत रोचक थी, पेश है अंश.

प्र. इस प्रोजेक्ट में आप कैसे शामिल हुए, इसमें शामिल होने की खास वजह क्या थी?

मुझे एक दिन फोन आया कि हम जैकी चैन की एक फिल्म बना रहे हैं जिसमें ‘फिट एक्टर’ की लिस्ट में आपका नाम सबसे ऊपर है. उन्होंने स्क्रिप्ट भेजी, वीडियो कांफ्रेंसिंग पर बात हुई और मैं इसमें शामिल हो गया. इस फिल्म की खास आकर्षण मेरे लिए अभिनेता जैकी चैन और निर्देशक स्टैनले टोंग है, जो बहुत ही कमाल की एक्शन फिल्म बनाते हैं. मुझे बहुत इच्छा थी कि अगर मुझे एक्शन फिल्म करनी है तो जैकी चैन की फिल्म में काम करना है और वह सपना जो मैंने बचपन से देखा था, वह पूरा हो रहा है. उनकी सारी फिल्में मैंने देखी है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...