पाकिस्तानी एक्टर्स को भारतीय फिल्मों में कास्ट किए जाने को लेकर हुई फजीहत के बाद भी शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘रईस’ में माहिरा खान को रिप्लेस नहीं किया जाएगा.

कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक माहिरा अब भी फिल्म का हिस्सा रहेंगी और फिल्म के लिए उनके बाकी के शॉट्स किसी गुप्त जगह पर बिना इस बात का खुसाला किए शूट किए जाएंगे.

मेकर्स का मानना है कि उनको फिल्म से हटाना फिल्म के बजट के लिए ठीक नहीं होगा. सकारात्मक सोच रखने वाले प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर, एक्टर शाहरुख खान और निर्देशक राहुल ढोलकिया का मानना है कि जनवरी में जब फिल्म रिलीज होगी तब तक यह मामला काफी हद तक ठंडा पड़ जाएगा.

गौरतलब है कि उरी हमले के बाद से भारत में काम करने से बैन किए गए एक्टर्स में फवाद खान और माहिरा खान भी शामिल हैं. दीवाली से पहले रिलीज होने जा रही फिल्म ऐ दिल है मुश्किल पहले ही विवादों में आ चुकी है.

फवाद वापस लाहौर चले गए हैं और पिछले एक महीने में इस मामले में काफी कुछ हो चुका है. फिल्म के निर्दशक करण जौहर और मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने पिछले शनिवार इस मामले में मुलाकात की जिसके बाद फिल्म पर लगाया गया बैन हटा लिया गया है. हालांकि पाकिस्तानी कलाकारों को बैन करने को लेकर की गई उनकी मांग लगातार बनी हुई है.

क्योंकि फिल्म रईस की शूटिंग तकरीबन पूरी हो चुकी है और शाहरुख और माहिरा के बस कुछ ही सीन शॉट किया जाना बाकी है.

लेकिन माहौल के मुताबिक ऐसा लगता नहीं है कि मुंबई में बाकी के सीन शूट किया जाना संभव है. कयास लगाए जा रहे हैं कि बाकी के सीन अबु धाबी में किसी अघोषित जगह पर शूट किए जाएंगे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...