घर में काम करने वाली महिलायें भी किसी मशहूर मॉडल या अभिनेत्री से कम नहीं होती हैं. मिसेज यूपी 2017 में हिस्सा लेने वाली 30 से अधिक खूबसूरत महिलाओं ने यही संदेश देने की कोशिश की. नवाबों की नगरी लखनऊ के होटल जेमनी कांन्टीनेटल में आयोजित मिसेज यूपी 2017 के जजमेंट पैनल में मिसेज यूनिवर्स 2016 रश्मि सचदेवा, बॉलीवुड अभिनेत्री अर्पिता माली, मिस यूपी 2010 गरिमा रस्तोगी और प्रियंका यादव थीं. इसमें प्रतिभागियों ने अलग-अलग राउंड में अपने रैंप वॉक, सवाल जवाब और खूबसूरत अंदाज से जजमेंट पैनल को प्रभावित करने का काम किया.

मिसेज यूपी 2017 में उत्तर प्रदेश के अलग-अगल शहरों से आई हुई खूबसूरती गृहणियों ने अपने हुनर का जलवा दिखाया. कार्यक्रम के आयोजक विक्रम राव ने बताया कि कई राउंड में यह प्रतियोगिता चली अंत में फाइनल के लिये मुख्य प्रतिभागियों को चुना गया. फाइनल में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली खूबसूरत गृहणियों को पुरस्कार और सम्मान दिया गया. महिलायें अलग-अलग प्रोफेशन से आई थीं. कई ऐसी महिलायें भी थीं जो हाउस वाइफ थीं. इनको देखकर लगा कि मॉडलिंग और रैंप वॉक में भी गृहणियां किसी से कम नहीं हैं. बहुत ही कम समय में इन लोगों ने बेहतर प्रदर्शन किया. 

गोरखपुर की रोशनी वर्मा को मिसेज यूपी, बस्ती की सुप्रिया राठौर और लखनऊ की प्रतिभा को रनरअप चुना गया. दूसरे महत्वपूर्ण खिताबों में लखनऊ की श्वेता तिवारी को अवध क्वीन, पूनम रस्तोगी को किचन क्वीन, अनुराधा शर्मा ब्यूटीफुल लुक, इटावा की रेनू गुप्ता को ब्यूटीफुल स्माइलइलाहाबाद की स्मृति सिंह को बोल्ड एंड ब्यूटीफुल, अलीगढ की इति गौर मिसेज क्वीन, सीमा मोदी को मिसेज ब्यूटीफुल, डॉक्टर वरूणी को बेस्ट फिगर का खिताब दिया गया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...