संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' को लेकर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. यह फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज के लिए तैयार है, लेकिन राजपूतों के संगठन 'करणी सेना' द्वारा बिना देखे तोड़फोड़ और निर्माता भंसाली के साथ दुर्व्यवहार किया गया. सेंसर बोर्ड से पास इस फिल्म को दिखाए जाने से रोकने के लिए कई भाजपा नेता भी आगे आए. हाल ही में उत्तरप्रदेश, राजस्थान, आदि जगह के नेताओं ने भी इसका जमकर विरोध किया है. यहां तक की इस फिल्म को लेकर कहीं दीपिका पादुकोण और भंसाली के पुतले फुंके गये तो कहीं कुछ नेताओं ने फिल्म के रिलीज किये जाने पर सम्बन्धित पिक्चर हाल को आग के हवाले करने की धमकी तक दे डाली.

'पद्मावती' का विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि इसके इतिहास के साथ छेड़छाड़ की गई है. कई जगह विरोध प्रदर्शन के बाद निर्देशक संजय लीला भंसाली ने एक वीडियो साझा कर फिल्म से जुड़ी अफवाहों से पर्दा उठाते हुए कहा था कि रानी पद्मावती और खिलजी के बीच ऐसा कोई सीन नहीं है, जो किसी की भावनाओं को चोट पहुंचाता हो.

जिसके बाद अभिनेता अर्जुन कपूर फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली के समर्थन में ऊतर आएं. अर्जुन कपूर ने भंसाली और उनकी फिल्म 'पद्मावती' का समर्थन करते हुए कहा कि लोगों को निर्माता के दृष्टिकोण पर विश्वास करना चाहिए.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...