अगर हम यह कहें कि उड़ता पंजाब साल 2016 की सबसे बड़ी विवादित फिल्म है, तो यह गलत नहीं होगा. शाहिद, करीना, आलिया और दिलजीत की फिल्म के लिए मुसीबतें खत्म होने का नाम नहीं ले रहीं. फिल्म में CBFC द्वारा 40 कटौतियां करने के बाद, फिल्म के को-प्रोड्यूसर अनुराग कश्यप ने न्यायाधिकरण और सूचना एवं प्रसारण मंत्री से इस मामले में दखल करने का निवेदन किया था.

एक रिपोर्ट के अनुसार, ट्राइब्यूनल ने फिल्ममेकर्स से मांग की है कि फिल्म के नाम 'उड़ता पंजाब' में से 'पंजाब' शब्द को निकाल दिया जाए. प्रॉडक्शन हाउस के एक सूत्र के अनुसार, ट्राइब्यूनल के लिए फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई थी.

उन्होंने फिल्म देखने के बाद कहा था कि वे इस फिल्म के लिए अपनी सिफारिश भेज देंगे लेकिन उन्होंने डायरेक्टर से कहा कि फिल्म के नाम में से 'पंजाब' शब्द हटा लिया जाए. इतना ही नहीं वे यह भी चाहते थे कि फिल्म में पंजाब से जुड़ा कोई भी रेफरेंस हटा दिया जाए.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ड्रग्स और गालियों के अंधाधुंध प्रयोग की वजह से 'उड़ता पंजाब' को सेंसर बोर्ड का अप्रूवल नहीं मिल पा रहा है. फिल्म की रिलीज़ डेट आने ही वाली है और विवाद है कि बढ़ते ही जा रहे हैं. ठीक इसी तरह संजय लीला भंसाली की फिल्म गोलियों की रासलीला-राम लीला के लिए भी विवाद पैदा हो गए थे, जिसके बाद फिल्म रिलीज़ के तय समय के 48 घंटे पहले फिल्म का टाइटल चेंज किया गया था.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...