रेटिंगः तीन स्टार

निर्माताः निखिल इडवाणी, मधु भोजवानी

निर्देशकः मिताक्षरा कुमार

कलाकारः कुणाल कपूर,  दृष्टि धामी,  डिनो मोरिया,  शबाना आजमी,  राहुल देव,  आदित्य सील, साहेर बंबा व अन्य.  

अवधिः कुल अवधि - पांच घंटे 42 निमट ,  35 से 52 मिनट के आठ एपीसोड

ओटीटी प्लेटफार्मः हॉट स्टार डिज्नी

इन दिनों जब वर्तमान सरकार भारत के इतिहास के पुर्नलेखन पर  काम कर रही है, तभी निर्माता निखिल आडवाणी और निर्देशक मिताक्षरा कुमार भारत में मुगल साम्राज्य के उत्थान व पतन पर  छह सीजन तक चलने वाली वेब सीरीज ‘‘द एम्म्पायर ’’ का पहला सीजन लेकर आए हैं. जो कि ब्रिटिश लेखक एलेक्स रदरफोर्ड के छह भाग के उपन्यासों ‘‘एम्पायर औफ द मोगुलः रेडर्स फ्रॉम द नॉर्थ’’पर आधारित है. आठ एपीसोड की यह सीरीज ‘‘हॉट स्टार डिज्नी’’ पर 27 अगस्त से स्ट्रीम हो रही है. अफसोस की बात यह है कि इसमें इतिहास कम, बौलीवुड मसाला फिल्मों के सारे तत्व मौजूद हैं. पहले सीजन में उत्तर मध्य एशिया में 14 वर्ष की उम्र में बादशाह बनने से हिंदुस्तान के शासक बनने व उनकी मौत तक बाबर के जीवन की कहानी है. शायद फिल्मकारों ने वर्तमान हालात में विवादों से बचने के लिए कम से कम इतिहास को छूने की कोशिश की है.

कहानीः

वर्तमान उज्बेकिस्तान 14वीं-15वीं सदी में तुर्क-मंगोलों के अधीन था. वहां स्थित समरकंद और फरगना राज्यों से बाबर की कहानी शुरू होती है. कहानी ‘शुरू होती है 1526 एडी, पानीपत की पहली लड़ाई से, जहां जहां युद्ध के मैदान में लगभग परास्त हो चुका जहीरुद्दीन मोहम्मद बाबर अपनी जिंदगी की यात्रा को याद कर रहा है. फिर कहानी फ्लैशबैक में समरकंद और फरगना पहुंचती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...