फिल्मी माहौल और परिवार में जन्मी एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने फिल्म ‘रिफ्यूजी’ से अभिनय के क्षेत्र में कदम रखी. उन्होंने बचपन से ही कला का माहौल देखा है और उससे अलग कुछ सोचना उसके लिए संभव नहीं था. फिल्म ‘चमेली’ और ‘जब वे मेट’ उसकी बहुत ही चर्चित फिल्म रही, जिसे वह टर्निंग पॉइंट कहती है. उन्होंने फिल्मों की कहानी और भूमिका को अधिक महत्व दिया है और यही वजह है कि आजकल उसे नयी कहानियां आकर्षित करती है. मां बनने के बाद भी फिल्मों में आना करीना को कुछ अलग महसूस नहीं होता, क्योंकि कई बार वह सेट पर भी बेटे तैमूर को लेकर जाती है. कौमेडी और ड्रामा वाली फिल्म ‘गुड न्यूज’ में करीना अपने किरदार को लेकर बहुत खुश है, पेश है कुछ अंश.
COMMENT