एंटरटेनमेंट की दुनिया में हमेशा कुछ नया करने की चाहत रखने वाली ‘जी डिजिटल कन्वर्जेंस लिमिटेड’ ने ‘डिट्टो टीवी’ को मुंबई में लौंच किया. यह एक प्रकार की ‘ऐप’ है जिसे मात्र 20 रुपये मासिक देकर डाउनलोड करने के बाद आप अपने मोबाइल फोन, टेबलेट या पीसी पर टीवी के सभी कार्यक्रम या धारावाहिक लाइव देख सकते है.

यह नया ‘ऐप’ दर्शकों को 100 से अधिक हिंदी, अंग्रेजी और क्षेत्रीय भाषाओं के चैनल देखने की सुविधा प्रदान करेगा, जिसमें मनोरंजन, खेल, फिल्म, न्यूज़ और लाइफस्टाइल चैनल भी शामिल होंगे.

इसे आसान बनाने के लिए कम्पनी ने आईडिया सेल्युलर के साथ हाथ मिलाया है, जिसके तहत ऐप के यूजर्स को प्रत्येक रिचार्ज के साथ मुफ्त 3जी और 4जी इन्टरनेट पैक्स का एक मासिक सबस्क्रिप्शन देगी.

जी एंटरटेनमेंट के एम डी और सी ई ओ पुनीत गोयनका का कहना है कि भारत में डिजिटल एंटरटेनमेंट क्षेत्र काफी मजबूत हो चला है. ऐसे में इस प्रकार की ‘ऐप’ उन्हें ये तय करने में सुविधा प्रदान करेगी कि वे टीवी कब और कहां देखें. यह पहले संभव नहीं था.

बिजनेस हेड अर्चना आनंद ने बताया कि “डिट्टो टीवी से लोगों के पास चलता फिरता टीवी हो सकेगा जो आज की तारीख में काफी जरुरी है. यह उनके लिए दूसरा स्क्रीन होगा जिसे वे जब चाहे तब चला सकते हैं. इसमें पिक्चर क्वालिटी ‘इन्टरनेट पैक’ की पॉवर पर निर्भर करेगा.” 3जी के मुकाबले 4जी की क्वालिटी ज्यादा अच्छी होगी.

इस अवसर पर टीवी ऍक्टर शब्बीर अहलुवालिया ने कहा कि पहले हम सेट पर रहकर अपनी परफॉर्मेंस देख नहीं पाते थे. अब हमें एक आसान विकल्प मिला है कि हम अपने परफॉर्मेंस को देख सके और जान पायें कि हमने अपने किरदार को कैसे निभाया है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...