मुंबई में जन्मीं और पलीबढ़ी फरनाज थोड़ी रिजर्व नेचर की हैं पर मौका मिलने पर अपनी बात लोगों के सामने जरूर रखती हैं. अभिनय में कैरियर बना कर वे अपनी मां का सपना पूरा कर रही हैं. पेश हैं, उन से हुई बातचीत के कुछ अंश:

अभिनय नहीं करना था

मुझे ऐक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं थी. 12वीं करने के बाद मुझे कुछ औफर मिले, लेकिन मैं ने ध्यान नहीं दिया, क्योंकि मैं अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे रही थी. लेकिन ग्रैजुएशन करने के बाद मुझे महसूस हुआ कि मुझे अपने कैरियर के बारे में सोचना चाहिए और मैं ने ऐक्टिंग के बारे में सोचा. मैं ने अपनी शुरुआत धारावाहिक ‘दिल की नजर से खूबसूरत’ से की फिर मेरी यात्रा शुरू हो गई. धारावाहिक ‘वीरा’ में गुंजन की भूमिका अपनेआप मेरे पास आ गई. मैं इस किरदार के हर रंग का आनंद ले रही हूं.

ब्यूटी फंडा

मैं अपने केशों की बहुत देखभाल करती हूं और यह ‘वीरा’ के किरदार के लिए बहुत जरूरी है. फिर अपने लुक के हिसाब से भी केशों का खूबसूरत दिखना बहुत जरूरी है. मैं सप्ताह में 2-3 बार अपने केशों में तेल लगाती हूं और उन्हें प्रदूषण और धूल से बचाती हूं.

अच्छी स्किन के लिए मेकअप अच्छी तरह उतारना बहुत जरूरी है. मैं मेकअप उतारने के लिए फेसवाश करती हूं, जिस के लिए मैं सामान्य पानी या फिर कोकोनट वाटर प्रयोग करती हूं.

जिंदगी का खुशनुमा पल

धारावाहिक ‘वीरा’ का प्रस्ताव मिलना मेरे लिए एक बहुत बड़ा पल था और यह अब भी मुझे बहुत संतुष्टि देता है. इस किरदार को निभाना मेरी जिंदगी में हुई सब से खूबसूरत बातों में से एक है. दिल्ली में मैं अपने बहुत से प्रशंसकों से मिली जो मेरे काम की तारीफ कर रहे थे, यह बहुत सुकून भरा एहसास था.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...