सीरियल अनुपमा में इन दिनों काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है. जहां काव्या शाह निवास में आ गई है तो वहीं वनराज और अनुपमा की बेटी पाखी घर छोड़कर चली गई है. लेकिन आज हम आपको सीरियल के किसी नए ट्विस्ट की नही बल्कि सीरियल अनुपमा में पाखी के रोल में नजर आने वाली मुस्कान बामने के फैशन की बात करेंगे. मुस्कान बामने का स्टाइल काफी खास है. वह वेस्टर्न से ज्यादा इंडियन लुक्स की शौकीन हैं, जिसका अंदाजा मुस्कान के इंस्टाग्राम अकाउंट को देखकर लगाया जा सकता है. क्योंकि वह अपने फैंस के लिए समय समय पर अपने नए नए लुक्स की खास फोटोज शेयर करती रहती हैं. तो आइए आपको दिखाते हैं अनपमा की पाखी के कुछ इंडियन लुक्स...
COMMENT