अक्सर महिलाएं अपने बौडीशेप को लेकर परेशान रहती हैं. उन्हें लगता है कि जब तक उन का बौडीशेप परफेक्ट नहीं होगा तब तक वे स्टाइलिश नहीं लगेंगी. बौडी का आकार, रंग और बनावट खूबसूरती की पहचान होते हैं. अगर आप भी ऐसा सोचती हैं तो ठहरिए. जब बात कपड़ों की आती है तो इसमें आप के बौडी का आकार मायने नहीं रखता. मायने रखता है तो यह कि आप किस फिटिंग के कपड़े पहनती हैं. आप की बौडी शेप कैसी भी क्यों न हो अगर आप उस अनुरूप सही और स्टाइलिश कपड़े पहनती हैं तो आप का आत्मविश्वास बढ़ता है और आप खूबसूरत नजर आती हैं.
COMMENT