हर कोई चाहता है कि वह औरों से कुछ हट कर व आकर्षक दिखे. लोगों में उस की पहचान बने. वह सभी का चहेता बने, पर यह सबकुछ तभी संभव है, जब आप की ड्रैसिंग सैंस भी उतनी ही अच्छी हो, जितनी कि आप के काम करने की क्षमता. लोगों के बीच अपनी अलग छवि बनाने के लिए आप में ड्रैसिंग सैंस का होना बहुत जरूरी है.

आजकल अच्छे कपड़ों की तारीफ हर जगह होती है. चाहे औफिस हो, पार्टी हो या अन्य कोई फंक्शन, सब जगह ड्रैसिंग सैंस काफी माने रखती है. रंगों के मामले में खास ध्यान रखना पड़ता है. सोबर कलर्स पर्सनैलिटी को निखारते हैं. माहौल के मुताबिक कपड़े पहनें. ड्रैस ऐसी पहननी चाहिए जो आप की बौडी को सूट करे.

अपने प्रोफैशन के हिसाब से अपनी ड्रैस का चयन करें. आप पर कौन सा रंग ज्यादा फबता है, उसी के अनुसार पहनें. इन सब के अलावा और भी कुछ ऐसी जानकारियां हैं, जो आप की छवि बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं :

उठनेबैठने व चलने के सही तरीके के साथसाथ आप का ड्रैसिंग सैंस भी अटै्रक्टिव होना चाहिए. केवल खूबसूरती से बात नहीं बनती, इस के लिए आप को माहौल के अनुरूप कपड़ों का चयन करना भी आना चाहिए.

औफिशियल मीटिंग में लाइट कलर के कपड़े पहन कर जाना चाहिए. फौर्मल ड्रैस औफिस के लिए ज्यादा उपयोगी होती है. चटकफटक वाली ड्रैस व्यक्ति की ओछी मानसिकता को दर्शाती है.

डार्क सूट के साथ सफेद रंग की शर्ट पहनें. यह क्लासिक लुक देती है. अन्य कलर्स की पैंट के साथ भी यह पहनी जा सकती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...