बौलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ (Dil Bechara) जल्द ही डिजीटल प्लैटफौर्म पर रिलीज होने वाली है. हालांकि फैंस सुशांत की आखिरी फिल्म को थियेटर में देखने की मांग कर रहे हैं. बावजूद इसके वह फिल्म के गानों और कास्ट को काफी पसंद कर रहे हैं. बीते दिनों ‘दिल बेचारा’ (Dil Bechara) की एक्ट्रेस संजना सांघी (Sanjana Sanghi) ने फिल्म के कुछ अनदेखे सीन्स फैंस के साथ शेयर किए थे, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. लेकिन आज हम संजना सांघी (Sanjana Sanghi) की फिल्म दिल बेचारा की नहीं बल्कि उनके फैशन की बात करेंगे.
सिंपल रहने वाली संजना सांघी (Sanjana Sanghi) को ज्वैलरी से बेहद प्यार है, जिसका अंदाजा उनके सोशलमीडिया अकाउंट से लगाया जा सकता है. झुमको से लेकर औक्साइड ज्वैलरी की शौकीन संजना सांघी (Sanjana Sanghi) अक्सर अपनी फोटोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. आज हम आपको उनके कुछ ज्वैलरी और झुमकों के कलेक्शन दिखाएंगे, जिसे आप घर पर या बाहर ट्राय कर सकती हैं.
1. झुमका का फैशन है अलग
इंडियन हो या वेस्टर्न लुक हर किसी के साथ झुमका जचता है. संजना सांघी भी अपने वेस्टर्न लुक के साथ इंडियन झुमकों को कैरी करना बेहद पसंद करती हैं, जिसका अंदाजा इस वीडियो से लगाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें-दुल्हन बनीं Qubool hai फेम एक्ट्रेस सुरभि ज्योति, आप भी कर सकती हैं ट्राय
2. मिरर वाले हैवी झुमके
अगर आप अपने सिंपल सूट को खूबसूरत लुक देना चाहती हैं तो हैवी सूट के साथ मिरर वाले हैवी झुमके ट्राय करें ये आपके लुक पर चार चांद लगा देंगे.
3. कुंदन के इयरिंग्स भी हैं ट्रैंडी
View this post on Instagram
Happiest Diwali, from us over enthusiastic and ecstatic madcaps to the rest of the world! ♥️🎉 💫
अगर आप किसी वेडिंग या फैमिली फंक्शन में खूबसूरत ज्वैलरी ट्राय करना चाहती हैं तो कुंदन की ज्वैलरी आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. ये आपके लुक को खूबसूरत और ट्रैंडी बनाएगा.
4. कलरफुल इयरिंगस करें ट्राय
अगर आप कलरफुल इयरिंग्स ट्राय करना चाहते हैं तो संजना सांघी के ये मोर कौम्बिनेशन कलर वाले इयरिंग्स आपके लिए परफेक्ट रहेंगे.
ये भी पढ़ें- Monsoon Special: जानें ड्रेस के साथ कौन से लेटेस्ट Earring करें कैरी, देखें फोटोज
5. वेस्टर्न लुक के साथ ऐसे इयरिंग्स करें कैरी
अगर आप अपने वेस्टर्न लुक के लिए इयरिंग्स ढूंढ रही हैं तो संजना सांघी के ये सिंपल लेकिन ट्रैंडी इयरिंग्स आपके लिए परफेक्ट औप्शन है, जो आपके लुक को स्टाइलिश बनाएगा.
6. खूबसूरत हैं ये इयरिंग्स
अगर आप भी वाइट कलर के किसी कुर्ते के साथ इयरिंग्स का कौम्बिनेशन करना चाहती हैं तो संजना सांघी के ये झुमके आपके लिए परफेक्ट औप्शन हैं.
