आजकल ऑनलाइन शॉपिंग का ट्रेंड बढ़ा है. त्यौहारी मौसम में शॉपिंग साइट्स तरह-तरह के ऑफर लेकर आ रहे हैं. ऑनलाइन शॉपिंग करते समय ये सावधानी बरती जानी चाहिए.

1. http और https में है फर्क

ऑनलाइन शॉपिंग के वेबसाइट अड्रेस में https हो, न कि http. यहां S का मतलब सिक्यॉरिटी से होता है. यह भी ध्यान रखना जरूरी है कि कभी-कभी यह S लेटर वेबसाइट में तब जुड़ता है, जब ऑनलाइन पेमेंट करने की बारी आती है.

2. कंपनी की शर्तों को ढंग से समझें

कुछ साइट निश्चित मूल्य की खरीदारी पर फ्री डिलिवरी का ऑफर देती हैं. कभी-कभी फ्री डिलिवरी के साथ ही कुछ शर्तें भी लिखी रहती हैं, जिन पर कस्टमर ध्यान नहीं देते और इस वजह से बाद में उनको अतिरिक्त कीमत चुकानी पड़ती है.

3. अनजान साइट से न करें शॉपिंग

ऑनलाइन खरीदारी के समय इंटरनेट सिक्यॉरिटी बेहद जरूरी है. भरोसेमंद साइट से ही शॉपिंग करें. अनजान साइट से पेमेंट करने पर आपका अकाउंट हैक हो सकता है. आप रकम पर क्लेम भी नहीं कर पाएंगे.

4. वेबसाइट की पूरी जानकारी लें

हमेशा यह चेक करें कि जहां से आप सामान खरीद रही हैं उनका पता, फोन नंबर और ईमेल ऐड्रेस वेबसाइट पर हो. पेमेंट सिस्टम ऐसी वेबसाइट का चुनें, जहां पेमेंट सिस्टम में वेरीफाइड बाई वीजा या मास्टरकार्ड सिक्योरर्ड के जरिए पेमेंट हो.

5. अनुभवी व्यक्ति की राय जरूरी

सोने-चांदी के गहनों, कीमती इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों आदि की खरीदारी करने से पहले किसी अनुभवी व्यक्ति से राय ले लेनी चाहिए. जरूरी नहीं है कि उसी राय पर चला जाए, लेकिन अगर कई लोग एक जैसी बात कह रहे हैं, तब तो उनकी बात में दम होगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...