अगर आप करोड़पति बनना चाहते हैं तो आपके लिए बेहतर मौका है. आप इसी दीवाली से हर माह 900 रुपए की सेविंग शुरू करके करोड़पति बन सकते हैं. करोड़पति बनाने की प्‍लानिंग में यह अहम नहीं है कि आपकी इनकम कितनी है. अहम बात यह है कि आप सेविंग और सही जगह पर निवेश करना कब शुरू करते हैं.

कितनी करनी होगी सेविंग

अगर आप 25 साल के हैं और हर माह 900 रुपए की सेविंग करते हैं तो आप इस रकम को सिस्‍टमैटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लानिंग (एसआईपी) के जरिए डाय‍वर्सिफाइड म्‍यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं. लंबी अवधि में कपाउंडिंग यानी चक्रवृद्धि ब्‍याज की ताकत आपको करोड़पति बना देगी.

ऐसे बन जाएंगे करोड़पति

-आप 25 वर्ष का युवा है

-आप हर माह 900 रुपए बचाता है

-आप हर माह 900 रुपए एसआईपी के जरिए डायवर्सिफाइड म्‍यूचुअल फंड में निवेश करता है.

- म्‍यूचुअल फंड सालाना 12.5 फीसदी रिटर्न देता है.

-अगर आप अगले 40 साल तक हर माह 900 रुपए निवेश जारी रखता है तो वह 65 वर्ष की उम्र में करोड़पति बन जाएगा.

ऐसे करें कैलकुलेशन

- शुरुआती निवेश राशि- 900 रुपए

- मासिक निवेश- 900 रुपए

- निवेश पर सालाना रिटर्न- 12.5 फीसदी (अनुमानित)

- निवेश की अवधि- 40 वर्ष

- कुल राशि- 1,01,55,160 रुपए

30 साल में भी बन सकते हैं करोड़पति

करोड़पति बनने का मौका अधिक उम्र के लोगों के लिए भी है. अगर आपकी उम्र 30 वर्ष है तो आपको रोज 95 रुपये यानी हर माह 2,850 रुपए  बचाने होंगे. उम्र बढ़ने के साथ निवेश की अवधि कम हो जाती है तो सेविंग बढ़ाने की जरूरत होती है. समान निवेश पैटर्न और सालाना 12.5 फीसदी अनुमानित रिटर्न के साथ 60 वर्ष की उम्र में आप करोड़पति बन जाएंगे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...