बढ़ती महंगाई और RBI एवं बैंकों की ओर से ऊंची होती ब्याज दरों के बीच आज भी अपनी बड़ी जरूरतों को पूरा करने के लिए आम आदमी के पास लोन ही एकमात्र सहारा है. व्यस्त दिनचर्या के बीच बड़े शहरों में अक्सर ऐसे मामले सुनने में आते हैं कि लोग अपनी घर या कार की EMI चुकाना भूल जाते हैं. आपको बता दें कि EMI न चुकाना या लोन से इनकार करना आपके सिबिल स्कोर को प्रभावित कर सकता है.

ऐसी स्थिति में अगर आपने भी किसी कारणवश अपने किसी लोन की EMI नहीं चुकाई है तो यह खबर आपके काम की है. हम आपको समझाने की कोशिश करेंगे कि आपको इस सूरत क्या करना और क्या नहीं करना चाहिए.

क्या होता है क्रेडिट स्कोर और इसे कौन देता है:

क्रेडिट स्कोर तीन अंको की एक संख्या होती है. यह संख्या 300 से 900 के बीच होती है. क्रेडिट स्कोर जितना अधिक होता है, उसे उतना ही बेहतर माना जाता है. एक डिफौल्ट करने पर भी क्रेडिट स्कोर कमजोर हो सकता है. 79 फीसद व्योक्तिगत लोन 750 से ज्यादा के स्कोर पर ही अप्रूव किए जाते हैं. क्रेडिट इन्फौर्मेशन ब्यूरो (इंडिया) लिमिटेड (CIBIL) क्रेडिट स्कोर देता है, जो आपके पुराने वित्तीय इतिहास के आधार पर तैयार किया जाता है. इसे तैयार करते वक्त सिबिल आपकी क्रेडिट हिस्ट्री को ध्यान में रखता है.

घर बैठे ऐसे चेक करें अपना सिबिल स्कोर:

आप औनलाइन फौर्म और शुल्क भरकर घर बैठे अपना सिबिल स्कोर जान सकते हैं. क्रेडिट स्कोर जानने के लिए आप सिबिल की वेबसाइट www.cibil.com/online/credit-score-check पर जाइए, वहां जाकर आपको एक जानकारी फौर्म भरना होगा. फौर्म भरने के बाद शुल्क के रुप में 470 रुपए का भुगतान करना होगा. इसके बाद औथेन्टिकेशन के लिए आप से पांच सवाल पूछे जाएंगे जिनके जवाब आपको देने होंगे. ध्यान रहे आपको अपनी औथेन्टिकेशन को वैध ठहराने के लिए कम से कम तीन सवालों के सही जवाब देने होंगे. यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद आप अपना क्रेडिट स्कोर देख सकते हैं. इतना ही नहीं ई-मेल के जरिए भी आपका स्कोर कार्ड आपके पास सिबिल की ओर से भेजा जाता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...