अर्थशास्त्र के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार की घोषणा कर दी गई है. इस साल अर्थशास्त्र में दो लोगों को, विलियम नौर्डाहौस और पौल रोमर को, संयुक्त रूप से ये सम्मान दिया जाएगा. इन दोनों अर्थशास्त्रियों को ये सम्मान जलवायु परिवर्तन और उसका अर्थशास्त्र पर पड़ने वाले असर के बारे में बताने के लिए दिया जा रहा है.

इस बात की औपचारिक घोषणा पुरस्कार देने वाली संस्था रौयल स्वीडिश एकेडमी ने सोमवार को की. एकेडमी ने बताया की, “येल विश्वविद्याल के प्रोफेसर नौर्डहौस और न्यूयौर्क विश्वविद्यालय के स्टर्न स्कूल औफ बिजनेस के रोमर ने ‘हमारे समय के कुछ अहम प्रश्नों’ का समाधान प्रस्तुत किया है. ये हमें बताते हैं कि किस तरह हम अपनी आर्थ‍िक तेजी को बरकरार रख सकते हैं.’

आपको बता दें कि नौर्डहौस को दिर्घकालिक वृहद आर्थिक विश्लेषण के साथ संबंध स्थापित करने के लिए नोबेल दिया जा रहा है. वहीं रोमर को प्रोद्योगिकी न्योन्मेश के दिर्घकालिक संबंध स्थापित करने के लिए नोबेल दिया जाएगा.

गौरतलब है कि नोबेल पुरस्कार दुनिया के सबसे प्रतिष्ठ‍ित पुरस्कारों में से एक है. अर्थशास्त्र के क्षेत्र में नोबेल हासिल करने वालों को 90 लाख स्वीडिश क्रोनौर, करीब 10.1 लाख डौलर की इनामी राशि मिलेगी. पिछले साल इस क्षेत्र में ये पुरस्कार अमेरिकी अर्थशास्त्री रिचर्ड थेलर को दिया गया था. उन्हें ये सम्मान उनके ‘नज’ सिद्धांत के लिए दिया गया था.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...