फेस्टीव सीजन में लोग जम के खरीदारी करते हैं. ई कौमर्स कंपनियों के लिए ये वक्त बहुत महत्वपूर्ण होता है, लोगों को ज्यादा से ज्यादा लुभाने के लिए कंपनियां बहुत से आकर्षक औफर्स देती हैं. भारी संख्या में लोग खरीदारी करते हैं. त्योहारों के समय में आपका खर्च भी बढ़ जाता है. कई बार यह खर्च तय सीमा से पार चला जाता है. हम आपको बताएंगे वो जरूरी बातें जिनको ध्यान में रखने से ऐसे वक्त में भी आपके खर्चे कम होंगे.

प्लैनिंग से करें पैसे खर्च

कई बार आप भविष्य में मिलने वाले बोनस के आधार पर ढेरों खरीदारी कर लेते हैं. लेकिन फिर पता चलता है कि  उम्मीद के मुताबिक बोनस नहीं मिल रहा है. इसका असर सीधे आपके बजट पर पड़ता है. कई लोग बोनस की आस में क्रेडिट कार्ड से शौपिंग कर लेते हैं. इससे भी बचना चाहिए क्योंकि क्रेडिट कार्ड पर लोन रिपेमेंट अधिक होता है.

सेल के झांसे में ना आएं

फेस्टीव सीजन में अधिकतर कंपनियां सेल लगाती हैं. सेल में कई प्रौडक्ट्स पर भारी छूट दी जाती है. इसलिए कई लोग लालच में आकर बिना जरूरत वाली चीजें खरीद लेते हैं जिनका बहुत इस्तेमाल नहीं होता है. इससे भी खर्चा बढ़ जाता है. इसलिए हमेशा अपनी जरूरत के हिसाब शौपिंग करें.

क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से ना करें शौपिंग

जानकारों की माने तो डिजिटल मोड में पेमेंट करने की बजाय कैश से शौपिंग करनी चाहिए. इसका सीधा संबंध मनोविज्ञान से है. कार्ड से पैसा चुकाते समय इस बात का एहसास नहीं होता कि कितना पैसा खर्च हो रहा है. जबकि कैश में पेमेंट करने से आपको पता चलेगा कि आपका पैसा खर्च हो रहा है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...