सामग्री:
- 1 बड़ा चम्मच कोको पाउडर
- 2 बड़े चम्मच क्रीम
- 3 बड़े चम्मच कंडैंस्ड मिल्क
- 8-10 रोस्टेड बादाम
- 1 तैयार टोरटिला
- 1 केला
विधि:
एक पैन में कंडैंस्ड मिल्क, कोको पाउडर व क्रीम को 1-2 मिनट तक पकाएं. सौस तैयार है. टोरटिला पर यह सौस लगाएं. बीच में केला छील कर रखें व रोल करें. इस के टुकड़े काटें व बादाम से सजा कर परोसें.
व्यंजन सहयोग : अनुपमा गुप्ता
COMMENT