बागवानी किसे पसंद नहीं होती. आज बागवानी फैशन और फेवरिट टाइमपास बन चुका है. अपने घर के एक छोटे से कोने में बागवानी कर आप अपने घर को एक खूबसूरत लुक देती हैं. घर में गार्डन बनाने का सपना तो हर किसी का होता है फिर चाहे वह किचन गार्डन हो, टेरेस गार्डन या पेबल गार्डन.

बगीचे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए आपने सुंदर फल-फूल के पौधे, कैकटस, मनी प्लांट, शो प्लांट तो खूब लगाए होंगे. लेकिन क्या आपने अपने बगीचे में कभी ऐसे पौधे लगाए हैं जो आपके घर में मच्छरों को आने से रोकते हैं. चौंकिए नहीं, अब आप क्वायल या औल आउट नहीं पौधे लगा मच्छरों की नो एंट्री कर सकती हैं.

तो चलिए आज हम आपको कार्निवोरस प्लांट्स की दुनिया में ले चलते हैं. जी हां, हमारे इकोसिस्टम में ऐसे कई पौधे हैं जो कार्निवोरस प्लांट्स हैं. यह सच है कि कुछ पौधे मांसभक्षी होते हैं जो भोजन प्राप्त करने के लिए कीड़े मकोड़ों को अपना शिकार बनाते हैं. यही पौधे आपके घरों में कीड़े मकोड़े और मच्छरों को भगाने में मदद करेंगे.

ये कार्निवोरस प्लांट्स कीड़े-मकोड़ों को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं और आपके घर को स्वच्छ और जर्म फ्री रखते हैं. आईए जानते हैं इन पौधों के बारे में.

1. बटरवर्ट

बटरवर्ट आपके घर में नमी बनाए रखता है. इस पौधे को हलकी धूप और छांव में रखा जाता है. इन पौधों के पत्तों से म्यूकस निकलता है जो छोटे कीड़े मकोड़ों को अपनी ओर आकर्षित करता है और उन्हें मार गिराता है.

2. पिचर प्लांट

पिचर प्लांट मुख्यतः दलदली या नमी वाली जगहों में उगते हैं. ये घड़े के आकार के होते हैं. पिचर प्लांट अपनी रंगीन ढक्कनों से कीड़े मकोड़ों को आकर्षित करते हैं. इस प्रकार कीट घट की चिकनी सतह से फिसलते हुए अंदर की ओर चले जाते हैं और द्रव में चले जाते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...