मौसम कोई भी हो, घर की सजावट में उत्साह, उमंग, मौज-मस्ती लाता है वहीं ये चाहत भी जगाता है कि इस बार आप अपने घर को कुछ यूं सजाएं कि सब देखते रह जाएं. अगर आप घर को एक अलग लुक में सजाना चाहती हैं तो आइए इसके लिए कुछ टिप्स बताते हैं.

-  डीप नीले रंग से घर को सजाएं. नीला रंग हर मौसम की शान है. यह प्यारा रंग दिवारों में चमक भर देता है. चाहे यह ब्राइट रंग का हो या फिर फीके रंग का, यह हर मौसम में पसंद किया जाता है.

-  खूबसूरत रंग जहां घरों के कमरों की रौनक बढ़ाने का काम करते हैं वहीं पर मन में खुशी और शांति का एहसास भी दिलाते हैं. अगर  दीवारों पर लाइट कलर्स का इस्तेमाल करती हैं तो आप ब्लू कलर्स के छोटा व बडा जार को रख सकती हैं.

-  आजकल होम डेकोरेशन में दीवार पर कांच की प्लेट्स से सजाने का खूब चलन है और ये खूबसूरत भी लगती हैं. बेड रूम में ब्लू की बेडशीट का प्रयोग भी बेस्ट रहता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...