दीवाली के मौके पर घर सजाने के लिए बाजार रोशनी की तमाम तरकीबों से रोशन है. एलईडी लाइट्स, झालर, दीये और मोमबत्ती के नए अवतार इस बार बाजार में दिख रहे हैं. बाजार में अरोमा कैंडल्स, जेल कैंडल्स समेत एलईडी कैंडल्स के भी ढेरों औप्शंस मौजूद हैं. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कैसे इस दीवाली आप दीये की जगह मोमबत्ती से अपना घर सजा सकती हैं.

फ्लेवर्ड कैंडल्स

बाजार में अनार, अमरूद, सेब, ब्लू बेरी, स्ट्राबेरी समेत तमाम तरह के फ्लेवर्स में भी कैंडल्स उपलब्ध हैं, जिन्हें खरीद आप अपने घर में खुशबू बिखेर सकती हैं.  सिर्फ फल ह नहीं बाजार में गुलाब, तितली, दिल, कमल, चांद-तारे के शेप वाली बड़ी कैंडल्स भी मिल रहे हैं.

मशाल वाली कैंडल

अब कैंडल्स सिर्फ कैंडल्स नहीं रह गईं बल्कि मशाल की शक्ल भी ले चुकी हैं. इसे स्टैंड पर लगाने के लिए इसके पीछे मेटल की स्टिक भी लगी होती है. मशाल कैंडल रात भर आपका घर रोशन कर सकती है. इसके अलावा तोप और साइकिल के डिजाइन वाली जेल कैंडल्स की भी काफी डिमांड है. ये कैंडल्स किफायती होने के साथ-साथ काफी स्टाइलिश भी हैं. इनके जरिये आप अपने घरों का स्टाइल स्टेटमेंट भी बढ़ा सकती हैं.

फ्लोटिंग कैंडल

बदलते वक्त के साथ-साथ मोमबत्तियों के पैटर्न और डिजाइन में भी बदलाव आ गया है. अब मोमबत्तियां सिर्फ एक जगह रखी-रखी पिघलती नहीं बल्कि तैरती भी हैं. बाजार में कई डिजाइन और शेप की फ्लोटिंग कैंडल्स उपलब्ध हैं. फ्लोटिंग कैंडल्स की काफी वरायटी बाजार में मौजूद है.

रिमोट से जलेगी कैंडल

फ्रेगरेंस और जेल वाली कैंडल्स के अलावा एलईडी कैंडल्स भी बाजारों में इतरा रही हैं. इनमें सबसे खास हैं रिमोट सेंसिंग टेक्नोलाजी से लैस एलईडी कैंडल्स. इसमें 10-12 कैंडल्स का सेट होता है, जो एक-दूसरे से कनेक्टेड रहती हैं और रिमोट के एक-बटन के इशारे पर कैंडल्स झिलमिलाने लगती हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...