पैंडैंट लाइट, स्कांसेज रिसैस्ड लाइट, झूमर, फ्लोर और टेबल लैंप हमारे कमरों को ही नहीं, बल्कि जीवन को भी रोशनी से भर देते हैं. लेकिन हर बीतते सीजन और साल के साथ इन का चलन और स्टाइल भी बदलता

रहता है. अच्छी रोशनी ही घर की भीतरी खूबसूरती में चारचांद लगाती है. यह कमरे के लुक, हमारे मूड और माहौल को पूरी तरह बदल देती है. इस फैस्टिवल आप भी दीजिए अपने घर को अनोखा रूप, लाइट्स से सजाइए घर का कोनाकोना.

झूमर

झूमर आभूषण की तरह होता है, जो घर को अनूठी चमक देता है. जिओमैट्रिक डिजाइन के लिए आप ओर्ब झूमर चुन सकती हैं. इसी तरह घूमने वाला झूमर लगा कर आसमान में चमकते सितारों जैसा माहौल घर में बना सकती हैं. हैंगिंग यानी लटकने वाले झूमर ऊंची छत पर अच्छे लगते हैं. इन्हें डाइनिंगरूम की टेबल या पूल टेबल के ऊपर लगाया जा सकता है.

रंगों की बात करें तो इन के ढेरों विकल्प हैं. अगर आप घर को चमकती रोशनी देना चाहती हैं तो सफेद रंग चुनें. गुलाबी रंग रंगीन एहसास देता है, तो सुनहरा भव्य अनुभव प्रदान करता है. अपने कमरे के आकार के अनुसार एक सही साइज का झूमर चुनें. छोटे झूमर छोटे कमरे, बाथरूम या प्रवेशद्वार पर अच्छे लगते हैं.

आप ऐंटीक से ले कर आधुनिक डिजाइन तक चुन सकती हैं. अगर आप को हलके डिजाइन पसंद हैं तो सफेद धारीदार झूमर चुनें. ऐसा मैटीरियल चुनें जो आप के घर के इंटीरियर के साथ मेल खाता हो. रौट आयरन से बना झूमर अच्छा मैटल लुक देता है.

पैंडैंट्स की खूबसूरत दुनिया

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...