अगर आप पालतू जानवरों की शौकिन हैं, और वो भी कुतें पालना पसंद करती हैं तो पसंद करने के साथ- साथ आपको इनका ख्याल रखना भी जरुरी है. इनका ख्याल रखने के लिए आपको क्या- क्या सावधानियां बरतनी चाहिए. आज आपको बताते हैं कि आप अपने पालतू कुत्तों का ख्याल कैसे रख सकती हैं.

पालतू कुत्तों का देखभाल कैसे करें-

  1. अपने कुत्‍ते के वजन को हमेशा नियंत्रित रखें वरना इन्‍हें वजन बढ़ते ही हार्ट की समस्‍या या फिर आर्थ्राइटस का रोग भी हो सकता है.
  2. मोतियाबिंद, कैल्शियम गाउट, क्रोनिक पैनक्रियाइटस, हिप और कोहनी डिसप्‍लेसिया, मिर्गी, हीमोफिलिया, स्‍लिप डिस्क और रेटिनल एथ्रोपी बीमारिया आम हैं, जो इन्‍हें हो सकती हैं, इसलिए इनका खास ध्‍यान रखें.
  3. यह काफी ऊर्जावान होते हैं इसलिए जरुरी है कि आप इन्‍हें रोज बाहर ले जाएं और इनके साथ खेलें. इन्‍हें व्‍यायाम करने की भी आवश्‍यकता  होती है.
  4. इन्‍हें रोज नहाने की जरुरत नहीं होती. इसलिए इन्‍हें हफ्ते में केवल 3 बार नहलाना चाहिए पर बाल इनके रोज़ झाडने चाहिए जिससे कि इनके बाल कम झड़ें.
  5. हर दूसरे हफ्ते इनके पैरों के नाखून काटें जिससे यह पैरों के संक्रमण और एर्ले‍जी से बचे रहें. इनको जमीन में मिट्टी खोदना बहुत पसंद है इसलिए यह जब भी बाहर से वापस लौटें तो इनके पैरों को अच्‍छे से साफ करना चाहिए.
  6. इनको पसंद होता है कि यह डौग टाय को बड़े मजे से चबा कर खाते हैं. इसलिए जरुरी है कि इनके मनोरजंन के लिए इन्‍हें यह दें.
  7. इनकी हर आदत के लिए एक समय र्निधारित करें. इनके खाने का समय, सोने और टहलने का समय पक्‍का कर लेने से इनमें अनुशासन आएगा.
  8. संक्रमण से बचाने के लिए इनके कानों और दांतो को रेगुलर साफ करना चाहिए.
  9. जब भी परिवारजन एक साथ खाना खा रहे हों तो अपने कुत्‍ते को भी साथ में ही खिलाएं. उन्‍हें बिल्‍कुल भी ऐसा महसूस न होने दें कि वह अलग हैं. पर उनकी ज्‍यादा लाड़ प्‍यार से आदत भी न बिगाड़े.
  10. इनकी डाइट में पौष्‍टिक तत्‍व शामिल होने जरुरी हैं जैसे, मीट, गाजर, दूध आदि से यह स्‍वस्‍थ्‍य और एक्‍टिव रहते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...