बाजार में इन दिनों कई कंपनियों के एअरकंडीशनर उपलब्ध हैं. लेकिन एअरकंडीशनरों की बहुतायत के कारण अपने घर के लिए सही एअरकंडीशनर का चुनाव करने में काफी माथापच्ची करनी पड़ती है. आप अपनी जरूरत के अनुसार उपयुक्त एअरकंडीशनर कैसे चुनें, इस के लिए यहां कुछ नुसखे आप को बताए जा रहे हैं.

सही एअरकंडीशनर का चुनाव करते समय सब से पहले इस पर विचार करना चाहिए कि उपयोग के लिए किस तरह का सिस्टम सही रहेगा. बाजार में आजकल अनेक प्रकार के एअरकंडीशनिंग सिस्टम उपलब्ध हैं:

विंडो एअरकंडीशनर

कमरे के लिए इस का सब से ज्यादा इस्तेमाल होता है. इस के कंप्रेसर, कंडेंसर, क्वाइल, इवैपरेटर और कूलिंग क्वाइल वगैरह सामान एक ही बौक्स में रहते हैं और इस यूनिट को कमरे की दीवार में बने खांचे में या आमतौर पर खिड़की में लगा दिया जाता है. विंडो एसी को लगाना या उसे एक जगह से दूसरी जगह पर ले जाना आसान होता है.

हाई वाल स्प्लिट एअरकंडीशनर

स्प्लिट एअरकंडीशनर के 2 हिस्से होते हैं - आउटडोर यूनिट और इनडोर यूनिट. आउटडोर यूनिट को कमरे या घर के बाहर लगाया जाता है. इस में कंप्रेसर, कंडेंसर और ऐक्सपैंशन वाल्व होते हैं. इनडोर यूनिट में इवैपरेटर, कूलिंग क्वाइल और कूलिंग फैन होते हैं. इस यूनिट के लिए आप को कमरे की दीवार में कोई खांचा नहीं बनाना पड़ता है और इसे किसी भी दीवार पर फिट किया जा सकता है.

विंडो यूनिट से अलग इसे स्थायी तौर पर लगाया जाता है. इस की शुरुआती लागत ज्यादा होती है, क्योंकि इसे फिट करने की प्रक्रिया कुछ जटिल होती है और इस के लिए पेशेवर जानकारों की जरूरत पड़ती है. अगर आप के कमरे में खिड़कियां नहीं हैं, तो यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...