आप घर में बेकार पड़े अखबार को कबाड़ी के हाथों सस्ते दामों में बेच देती हैं या घर के किसी कोने में रख देती हैं. लेकिन क्या आप जानती हैं? इस बेकार पड़े अखबार को आप घर के काम में भी इस्तेमाल कर सकती हैं. तो आज हम आपको इसके कुछ अनोखे इस्तेमाल के बारे में बताएंगे. आइए जानते हैं.

सब्जियों को ताजा रखें- जब तक चाहे तब तक सब्जियों को पेपर में रैप कर के ताजा बनाया जा सकता है. आप चाहें तो ब्रेड को भी पेपर मे रैप कर ताजी बनाए रख सकती हैं.

अत्यधिक मेकअप पोछिये- यदि आपने गलती से ज्यादा गहरी लिपस्टिक लगा ली है तो उसे पोपेपर की सहायता से पोंछ सकती हैं.

कांच की सफाई - कांच के बरतनों की सफाई आसानी से पेपर से कर सकते हैं. पेपर को पानी में भिगोइये और फिर उससे कांच की सफाई कीजिये. आप किसी तरह का भी कांच का समान जैसे, शोपीस, फ्रेम, बरतन या कांच की खिडकियां साफ कर सकती हैं.

जल्दी सुखाने के लिये- पेपर जल्दी ही पानी को सोख लेता है. यदि आपके जूते गीले हैं या फिर डेस्क पर पानी अथवा चाय गिर गई हो तो, उन्हें सुखाने के लिये पेपर का प्रयोग कर सकती हैं.

अलमारी कवर- लकडी या लोहे की अलमारियों में आप पेपर बिछा सकती है जिससे वह साफ सुथरी बनी रहे. कपडे रखने से पहले पेपर जरूर बिछाएं और नेप्थलीन की गोलियां रखें.

घर की सजावट- पेपर को फेकने की बजाए इनसे घर को सजाइये. आप इससे पेपर के फूल या फिर पेपर लैंप बना सकती हैं. इन्हें अपने मन चाहे रंग में रंगिये और घर को सजाइये.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...