कपड़े हम सभी के घरों में पहने जाते हैं. आजकल बाजार में भांति भांति के डिजाइन्स के कपड़े उपलब्ध हैं जिन्हें देखकर हम सभी का उन्हें खरीदने का भी मन करने लगता है, और हम बिना यह सोचे विचारे कपड़े खरीद भी लेते हैं कि इन्हें रखा कहां जाएगा. इसीलिए अक्सर कवर्ड तक छोटी पड़ने लगती है और कई बार कहीं जाते समय कुछ ड्रेसेज की मैचिंग ही नहीं मिलती. जब कि मैनेजमेंट विशेषज्ञों के अनुसार आपकी कवर्ड में कोई नया वस्त्र तभी आये जब आप पुराने को अपनी कवर्ड से चलता कर दें. पर पुराने कपड़ों का किया जाए यह आज की सबसे बड़ी समस्या है. आमतौर पर पुराने कपड़े घर के कामगारों को दे दिए जाते हैं अथवा उनसे स्टील के बर्तन खरीद लिए जातें हैं परन्तु आजकल कामगार  अपने मालिकों के दिल रखने को भले ही सामने कुछ न कहें पर घर से बाहर जाकर वे उन कपड़ों को कचरे के ढेर में फेंक देते हैं और कपड़ों के बदले लिए गए बर्तनों की क्वालिटी अच्छी नहीं होती. इसका सबसे अच्छा उपाय है कपड़ों की डिक्लटरिंग करके उन्हें रीसायकल कर लिया जाए अर्थात घर बेकार हुए चादरों और कपड़ों को फिर से उपयोग के योग्य बनाना इससे आपके पुराने कपड़ों को आप थोड़ी सी मेहनत से फिर से यूज कर सकेंगीं साथ ही आपकी कवर्ड  ही व्यवस्थित रहेगी.  आज हम आपको पुराने कपड़ों के ऐसे ही कुछ उपयोग बताने जा रहे हैं-

ऐसे करें डिक्लटरिंग

अपनी कवर्ड को पूरा खाली करके आप उन कपड़ों को छांट लें जिन्हें आप उपयोग में नहीं लातीं हैं. इनमें वे सभी कपड़े शामिल करें जो आपको छोटे हो गए हैं अथवा कट, फट, घिस और बेरंग हो गए हैं. यही प्रक्रिया आप चादरों, साड़ियों और जेंट्स कपड़ों के लिए भी अपनाएं. अनुपयोगी कपड़ों को अलग करने के उपरांत आप उपयोगी कपड़ों को व्यवस्थित रूप से अपनी कवर्ड में रख लें. इस प्रक्रिया से आपकी कवर्ड में नए कपड़ों के लिए काफी स्पेस भी निकल आएगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...