कोई अगर आपसे पूछे कि आपको रात में अकेले घूमने से डर क्यों लगता है? तो शायद आपको जवाब सुरक्षा के इंतजाम को लेकर होगा. लेकिन दुनिया में ऐसी कई जगह हैं, जो सुरक्षा के लिहाज से काफी बेहतर मानी जाती हैं. महिलाओं के लिए सोलो ट्रैवलिंग के लिए ये डेस्टिनेशन काफी खूबसूरत और सुरक्षित मानी जाती हैं.

आइसलैंड

एक खबर के अनुसार आइसलैंड खूबसूरती के साथ सुरक्षित भी है. इसी वजह से यहां सोलो ट्रैवलिंग करने वाली महिलाओं की तादाद सालभर ज्यादा रहती है. यहां जोकुलसरलौंग, पिंगवैलीर, सीक्रेट लगून जैसी जगहें आपको जरूर पसंद आएगी.

औस्ट्रेलिया

travel in hindi

आप औस्ट्रेलिया में अपना लंबा वींकेड बिता सकती हैं. औस्ट्रेलिया में दुनिया के कई देशों से महिलाएं अकेले घूमने आती हैं. आप यहां सिडनी, मेलबर्न, गोल्ड कोस्ट, ब्रिसबेन जैसी खूबसूरत जगह हैं.

मैक्सिको

यहां घूमने वाले ज्यादातर लोगों को यहां का कल्चर बहुत पसंद आता है. मैक्सिको सिटी, ककून, ओसाका, टूलूम जैसी खूबसूरत जगह देखने के लिए दुनिया भर से पर्यटक आते हैं.

न्यूयौर्क

कला प्रेमी महिलाओं के लिए आर्ट म्यूजियम, प्राकृतिक इतिहास का म्यूजियम घूमने के लिेए शानदार जगह हैं. जहां आपको काफी मजा आएगा. नाइटलाइफ की शौकीन लड़कियों के लिए न्यूयौर्क एक बेहतरीन डेस्टिनेशन है.

travel in hindi

टोरंटो, कनाडा

कनाडा को ‘मिनी पंजाब’ भी कहा जाता है क्योंकि यहां पंजाबी और सिख समुदाय के लोग सबसे ज्यादा मिलते हैं. यहां निगेरिया झरना, बर्नफ नेशनल पार्क, टोरंटो टावर जैसी दिलचस्प जगह हैं.

जापान

यहां महिलाओं की सुरक्षा का खास ध्यान रखा जाता है. आप यहां नाइटलाइफ का मजा ले सकती हैं. आपको यहां टोक्यो, ओसाका, क्योटो जैसी खूबसूरत जगहों को देख सकती हैं.

travel in hindi

कोलंबिया

सालसा राजधानी के तौर पर पहचाना जाने वाला कोलंबिया का कैली अपनी पार्टियों और जश्न के लिए भी मशहूर है. सालसा एक तरफ जहां यहां की खासियत है वहीं कैली पयर्टकों के हिसाब से ज्यादा भीड़-भाड़ से मुक्तक शहर है. सालसा के जश्न में रातभर डूबने के बाद अगर आपने कोलंबियन कौफी का मजा उठा सकती हैं. यहां कार्टागेना, बोगोटा, मेडेलिन, टायरोना नेशनल पार्क जैसी खूबसूरत जगह यहां मशहूर है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...