हर युवा जोड़े के लिए शादी जीवन का सब से यादगार लमहा होता है. यह मौका एक बार आता है. इस दिन से जुड़ा हर पहलू ताउम्र यादों के आईने में जीवंत रहता है. उस दिन क्या पहना था, क्या खाया था और कौनकौन इस समारोह में शरीक हुआ था, ये तमाम बातें तसवीरों के जरिए उन बेहतरीन लमहों की याद दिलाती रहती हैं. सामान्य तौर पर शादी की तारीख निर्धारित होते ही दूल्हादुलहन के करीबी लोग शादी की तैयारियों और शौपिंग में जुट जाते हैं, लेकिन जब भावी दूल्हादुलहन अपना बैंडबाजा खुद बजा रहे हों, तो वे खुद ही शादी की पूरी शौपिंग करने की चाहत भी रखते हैं.

इस के दो कारण हैं. पहला यह कि कपल नए शहर में शादी की प्लानिंग कर अपने गार्जियन को इनवाइट करते हैं और दूसरा यह कि नईर् जेनरेशन अपने लिए आकर्षक परिधानों और फैशन से जुड़ी हर चीज का चयन खुद करना चाहती है. असल में दोनों की यही इच्छा रहती है कि इस खास और शुभ दिन पर उन की चमक खास अंदाज में सब के सामने आए.

जाहिर है इस दिन हर युवती खूबसूरत दिखना चाहती है, जिस से सब की नजरें उसी पर टिकी रहें. वहीं युवक भी सब से हैंडसम दिखने की ख्वाहिश रखता है. वह भी शौपिंग में कोई कसर नहीं छोड़ता. इस लिहाज से दोनों को शौपिंग के दौरान स्मार्टनैस दिखानी जरूरी हो जाती है. यों तो शौपिंग के अलावा भावी दूल्हादुलहन ही वैडिंग प्लैनर, वैडिंग डैकोरेटर, फ्लोरिस्ट, कैटरर, मेहंदी आर्टिस्ट, ब्यूटीशियन और फैशन डिजाइनर हायर करते हैं, पर अभी बात शादी की शौपिंग की :

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...