समर की जान बचाएगा अनुज कपाड़िया, शाह हाउस में होगी एंट्री

Star Plus के सीरियल अनुपमा में अनुज कपाड़िया की एंट्री हो चुकी है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं अपकमिंग एपिसोड में मेकर्स सीरियल की कहानी में  नए मोड़ लाने की तैयारी हैं. दरअसल, सीरियल में काव्या जहां अनुपमा और अनुज को एक करने की कोशिश करेगी तो वहीं वनराज का नया चेहरा देखने को मिलेगा.

काव्या कसती है ताना

सीरियल में अब तक आपने देखा कि अनुज और अनुपमा की एक रियूनियन पार्टी में मुलाकात होती है, जिसे देखकर वनराज का खून खौल उठता है. हालांकि किंजल दोनों को सपोर्ट करती नजर आई. इसी बीच पाखी पूरे शाह परिवार को अनुपमा और उसके दोस्‍तों की पुरानी फोटोज और अनुपमा का डांस दिखाएगी. हालांकि काव्‍या दोनों पर ताना कसती दिखती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupamaa_Official (@anupamaaians)

ये भी पढें- NEW PROMO: Imlie को धोखा देगा आदित्य, बाप को कहेगा खूनी

समर को होगा एक्सीडेंट

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि नंदिनी और समर के बीच गलतफहमी और झगड़े के कारण बड़ा हंगामा होता नजर आएगा. दरअसल, पूरा शाह परिवार  जन्‍माष्‍टमी का जश्न मनाएगा. जहां समर अपने और नंदिनी के रिश्ते को लेकर परेशान होगा और घर नही लौटेगा. वहीं अनुपमा उसे फोन करेगी और उसे घर आने को कहेगी. लेकिन समर आने से मना कर देगा. इसी बीच समर का एक्सीडेंट हो जाएगा और फोन पर अनुपमा ये सब सुन लेगी.

अनुज बचाएगा जान

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa’s Fanpage (@anupamaafp_)

दूसरी तरफ समर के पीछे एक ट्रक आता देख अनुज उसे बचाने की कोशिश करेगा. लेकिन ट्रक दोनों को टक्‍कर मार देगा, जिससे दोनों घायल हो जाएंगे. हालांकि दोनों को ज्यादा नुक्सान नही होगा. तो वहीं अनुज, समर को लेकर शाह निवास पहुंचेगा. जहां वनराज, काव्या और अनुपमा उसे देखकर चौंक जाएंगे.

बता दें, समर, नंदिनी की जिंदगी में उसके एक्स बौयफ्रेंड के आने से परेशान है, जिसके चलते वह अनुपमा से अपना दर्द शेयर करता हुआ नजर आता है कि नंदिनी उसे छोड़ देगी. लेकिन अनुपमा उसे समझाती है कि अगर वह उससे प्यार करता है तो वह नंदिनी की खुशी का ख्याल रखेगा.

ये भी पढ़ें-कई बार बड़ी हिंदी फिल्म में मेरी जगह कोई ‘स्टार किड’ आ गया -नायरा बनर्जी

अनुपमा-अनुज को साथ देख वनराज ने थामा काव्या का हाथ, किया रोमांटिक डांस

सीरियल अनुपमा (Anupamaa) में इन दिनों काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है, जो औडियंस को काफी पसंद आ रहा है. दरअसल, अनुपमा (Rupali Ganguly) की जिंदगी में अनुज कपाड़िया (Gaurav Khanna) की एंट्री हो गई है, जिसके चलते वनराज का खून खौलता नजर आ रहा है. इसी बीच काव्या और वनराज का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों रोमांटिक गाने में डांस करते नजर आ रहा है. आइए आपको दिखाते हैं वायरल वीडियो…

वनराज-काव्या ने की किया रोमांटिक डांस

हाल ही में सीरियल अनुपमा में वनराज और काव्या का किरदार निभाने वाले एक्टर सुधांशू पांडे और मदालसा शर्मा का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों फिल्म गैंगस्टर के रोमांटिक गाने पर रोमांटिक डांस करते नजर आ रहे हैं. वहीं फैंस इस वीडियो में मजेदार रिएक्शन देते दिख रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Anupama को अनुज कपाड़िया के साथ देख वनराज को लगा झटका, याद आई ये बात

अनुपमा भी नही रहेगी पीछे

सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो अनुपमा अपनी दोस्त के साथ कौलेज की रियूनियन पार्टी में जाती है. जहां वह अनुज कपाड़िया से मिलती है. अपकमिंग एपिसोड में अनुज कपाड़िया अपने साथ अनुपमा को डांस करने के लिए कहेगा, जिसके चलते दोनों अंखियो के गोली मारे डांस करते नजर आएंगे. इस दौरान पार्टी में वनराज और काव्या की एंट्री होगी, जो दोनों को साथ देख लेंगे. वहीं अनुपमा दोनों को देखकर चौंक जाएंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @starplus.anupama.love.you

बता दें, हाल ही में सीरियल अनुपमा के सेट से कुछ फोटोज वायरल हुई थीं, जिसमें गौरव खन्ना नजर आ रहे थे. वहीं फैंस उनकी एंट्री से काफी खुश हैं, जिसके चलते सीरियल में और भी कई नए ट्विस्ट लाने के लिए मेकर्स तैयार हैं.

ये भी पढ़ें- Imlie में होगी आदित्य की मौत! गश्मीर महाजनी ने शेयर किया सेट का आखिरी वीडियो

Anupama को अनुज कपाड़िया के साथ देख वनराज को लगा झटका, याद आई ये बात

स्टार प्लस के सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) में इस हफ्ते अनुज कपाड़िया की एंट्री होने वाली है, जिसके साथ ही अनुपमा और शाह परिवार की जिंदगी में एक के बाद एक नए ट्विस्ट सामने आने वाले हैं. इसी बीच शो का नया प्रोमो रिलीज हो गया है, जिसमें अनुपमा का सामना उसके पुराने दोस्त से होने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

तैयार हुई अनुपमा

अब तक आपने देखा कि अनुपमा की दोस्त देविका उसे रियूनियन पार्टी में ले जाने की जिद करती है, जिसके लिए वह उसे खूबसूरती से तैयार करती है. क्योंकि वेदिका जानती है कि वहां अनुपमा का पुराना दोस्त आने वाला है, जो उसे काफी पसंद करता है. इसी बीच वनराज और काव्या भी इस पार्टी में नजर आने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- Imlie के आदित्य की होगी मौत, गश्मीर महाजनी ने शेयर किया सेट पर आखिरी वीडियो!

अनुपमा-अनुज को साथ देखेगा वनराज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा पार्टी में मस्ती करते हुए डांस करेगी. इस दौरान अनुज कपाडिया की एंट्री हो जाएगी . लेकिन अनुपमा उसे पहचान नही पाएगी. लेकिन अनुज उसे याद दिलाता नजर आएगा. इस बीच काव्या और वनराज की भी पार्टी में एंट्री होगी, जो अनुपमा और अनुज को साथ देखकर हैरान रह जाएंगे. वहीं दोनों को साथ देख वनराज को याद आएगा कि अनुज, अनुपमा का वही दोस्त है, जो उसे काफी पसंद करता था. ये बात याद करके वनराज दुखी हो जाएगा.

बता दें, अनुज कपाड़िया जहां अनुपमा को अपनी जिंदगी में लाने की कोशिश करेगा तो वहीं वनराज-काव्या को अनुपमा को परेशान करने के लिए सजा देता नजर आएगा. हालांकि समर और नंदिनी , अनुज को अनुपमा के करीब लाने की कोशिश करते नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें- अनुपमा मिलेगी पुराने दोस्त अनुज कपाड़िया से, सज-संवरकर होगी तैयार

अनुपमा मिलेगी पुराने दोस्त अनुज कपाड़िया से, सज-संवरकर होगी तैयार

स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में जल्द ही कई नए ट्विस्ट आने वाले हैं, जिसके चलते दर्शकों का इंटरेस्ट बढ़ता जा रहा है. वहीं अनुपमा की जिंदगी में अनुज कपाड़िया का लुक कैसा होगा इसका भी मेकर्स ने प्रोमो रिलीज कर दिया है, जिसे देखकर फैंस अच्छा रिएक्शन दे रहे हैं. इसी बीच अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा की अनुज से मुलाकात कैसी होगी इसकी फोटोज भी सामने आ गई हैं. आइए आपको दिखाते हैं अनुपमा के अपकमिंग ट्विस्ट की कहानी…

 अनुपमा के लिए वापस आई देविका

अब तक आपने देखा कि राखी दवे को काव्या ने 20 लाख की रकम चुका दी है, जिसके बाद शाह फैमिली में शांति देखने को मिल रही है. वहीं अनुपमा भी बेहद खुश है. वहीं उसकी खास दोस्त देविका की भी दोबारा शो में वापसी हो गई है. जो अपकमिंग एपिसोड में उसकी जिंदगी में रंग भरती नजर आएगी. वहीं इसमें उसका साथ किंजल, नंदिनी और समर देंगे, जिसके चलते सीरियल की कहानी में मजेदार ट्विस्ट देखने को मिलेगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

ये भी पढ़ें- YRKKH: सीरत ने कार्तिक से किया प्यार का इजहार, धूमधाम से होगी दोनों की शादी

अनुज से कुछ ऐसे मिलेगी अनुपमा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Telly TV (@telly_tv_pk)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि देविका शाह हाउस आएगी और अनुपमा को उसके पुराने दोस्तों संग मिलने के लिए कहेगी. हालांकि वनराज को यह बात बिल्कुल पसंद नही आएगी. लेकिन काव्या उसे चुप करा देगी. इसी के साथ किंजल अनुपमा को खूबसूरत तरीके से सजाएगी और उससे कहेगी कि क्या पता उसे इस पार्टी में उसकी खुशी मिल जाए, जिसके बाद अनुपमा पार्टी में जाएगी और अनुज कपाड़िया से मुलाकात करेगी. वहीं अपकमिंग एपिसोड में वह उसका 5 करोड़ का औफर भी ठुकराने के लिए तैयार होगी. लेकिन काव्या और वनराज उसके फैसले के खिलाफ होंगे.

ये होगा अनुज का प्लान

अनुपमा की जिंदगी में अनुज कपाड़िया अपना प्यार लेकर आएगा, जिसके साथ सीरियल में कई और ट्विस्ट भी आएंगे. दरअसल, अनुपमा का एक बड़ा सपोर्ट बनकर अनुज उसकी एकेडमी को दोबारा शुरु करेगा, जिससे अनुपमा को कामयाबी मिलेगी तो वहीं वनराज को तगड़ी हार मिलेगी. साथ ही अनुज पूरी कोशिश करेगा कि वनराज को बर्बाद कर सके क्योंकि उसने अनुपमा की जिंदगी बर्बाद की है. हालांकि इस दौरान अनुपमा की दोबारा शादी का भी प्लान देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें- असल जिंदगी में किचन में ऐसा होता है अनुपमा का हाल, वीडियो देखकर नहीं होगा यकीन

असल जिंदगी में किचन में ऐसा होता है अनुपमा का हाल, वीडियो देखकर नहीं होगा यकीन

सीरियल अनुपमा में इन दिनों काफी ड्रामा देखने को मिलने वाला है, जिसके पहले सीरियल की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली फैमिली वेकेशन पर चली गई है, जिसकी फोटोज और वीडियो वह फैंस के साथ शेयर कर रही हैं. इसी बीच सीरियल में एक आदर्श मां और बहू का फर्ज निभाने वाली अनुपमा यानी रुपाली गांगुली का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने किचन में आने वाली परेशानियों के बारे में बताते नजर आ रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं वीडियो…

किचन में पहुंची अनुपमा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

सीरियल अनुपमा में रुपाली गांगुली का किरदार ऐसा है कि वह किचन से लेकर घर का हर काम करना जानती है. लेकिन रुपाली गांगुली रियल लाइफ में उतना अच्छा खाना नही बना पाती है, जिसका अंदाजा फैन उनकी नई वीडियो से लगा रहे हैं. दरअसल, वीडियो में रुपाली गांगुली कहती नजर आ रही हैं कि किचन में उन्हें नींद आती है, जिसे देखकर फैंस मजेदार रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढे़ं- आदित्य को लगेगी गोली, बुरा होगा Imlie और मालिनी का हाल

नई-नई वीडियो कर रही हैं शेयर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

सोशलमीडिया पर इन दिनों रुपाली गांगुली काफी एक्टिव हो गई है, जिसके चलते वह फैंस के साथ नई-नई वीडियो शेयर कर रही हैं. हाल ही में रुपाली गांगुली ने कई मजेदार वीडियो शेयर की हैं, जिसमें वह हील्स का दर्द भी बयां करती नजर आ रही हैं.

सीरियल में भी आएगा नया ट्विस्ट

अपकमिंग एपिसोड की बात करें तो अनुपमा की जिंदगी में अनुज कपाड़िया की एंट्री होने वाली है, जिसके चलते सीरियल की कहानी और भी मजेदार होने वाली है. दरअसल, काव्या और वनराज के लालच का फायदा उठाकर अनुज कपाड़िया अनुपमा की जिंदगी और शाह हाउस में एंट्री लेगा. दूसरी तरफ नंदिनी की जिंदगी में भी उसके एक्स बौयफ्रेंड की एंट्री होगी, जिसका असर समर-नंदिनी के रिश्ते पर पड़ने वाला है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anup11ama_fcx21)

ये भी पढ़ें- ये एक्टर बनेगा अनुपमा का पहला प्यार, निभाएगा अनुज कपाड़िया का किरदार

ये एक्टर बनेगा अनुपमा का पहला प्यार, निभाएगा अनुज कपाड़िया का किरदार

रुपाली गांगुली स्टारर अनुपमा की जिंदगी में नई-नई मुसीबतें देखने को मिल रही है, जिसके चलते शो की टीआरपी भी पहले नंबर पर बनी हुई है. इसी बीच शो के मेकर्स ने एक के बाद एक नए प्रोमो जारी किया है, जिसमें अनुज कपाड़िया के नाम की बातें की जा रही हैं. हालांकि इन प्रोमों में कौन अनुज कपाड़िया है ये नही दिखाया गया है. लेकिन फैंस जानने के लिए बेताब है. लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि कौन होगा अनुपमा में एंट्री करने वाला नया किरदार…

इस एक्टर की होगी एंट्री

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gaurav Khanna (@gauravkhannaofficial)

बीते दिनों अनुपमा के कॉलेज फ्रेंड का रोल प्ले करने के लिए बौलीवुड एक्टर अरशद वारसी (Arshad Warsi), राम कपूर (Ram Kapoor) और रोनित रॉय (Ronit Roy) जैसे बड़े एक्टर्स के नाम सुर्खियों में रहे. लेकिन अब खबरें हैं कि एक्टर गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) अनुपमा में एंट्री करते हुए नजर आने वाले हैं, जिसके लिए जल्द शूटिंग भी होने वाली है. वहीं खबरों की मानें तो ‘चंद्रगुप्त मौर्य’, ‘कयामत’, ‘सिंदूर तेरे नाम का’, ‘भाभी’, ‘जीवन साथी’ और ‘उतरन’ जैसे सीरियल में नजर आ चुके एक्टर गौरव खन्ना अपने इस नए किरदार को लेकर काफी खुश हैं, जिसे अगले हफ्ते तक औनएयर कर दिया जाएगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

ये भी पढ़ें- GHKKPM: पाखी ने किया विराट से प्यार का इजहार तो सम्राट ने दी सई को सलाह

वनराज और अनुपमा में हुई कहासुनी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupama.fcx)

अब तक आपने देखा कि राखी से पैसे लेने के लिए घर गिरवी रखने वाली बात पर वनराज, अनुपमा को भला बुरा कहता है और काव्या से शादी करने के फैसले को सही कहता है. वहीं काव्या इस बात से बेहद खुश नजर आती है. दूसरी तरफ राखी दवे अपने बदला लेने की तैयारी करती नजर आती है.

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि वनराज, अनुपमा को बताएगा कि कारखाने की कीमत के लिए कोई अनुज कपाड़िया 5 करोड़ रुपए देने के लिए तैयार है. वहीं अनुज का नाम सुनते ही अनुपमा का चेहरा पीला पड़ जाएगा. अब देखना होगा कि नई एंट्री के बाद शो में क्या धमाका होता है.

ये भी पढ़ें- क्या शो में होने वाली है अनुपमा के पहले प्यार की एंट्री? देखें वीडियो

क्या शो में होने वाली है अनुपमा के पहले प्यार की एंट्री? देखें वीडियो

रुपाली गांगुली स्टारर शो अनुपमा में इन दिनों नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. जहां अनुपमा का घर गिरवी रखने का सच शाह परिवार के सामने आ गया है तो वहीं राखी दवे अपनी बेटी किंजल को वापस लाने का प्लान बनाती नजर आ रही हैं. लेकिन अब अनुपमा की जिंदगी में एक नया शख्स आने वाला है, जिसका मेकर्स ने प्रोमो रिलीज किया है. आइए आपको दिखाते हैं अनुपमा का नया प्रोमो…

घर छोड़ेगा वनराज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by star plus promo (@_star_plus_serial)

अब तक आपने देखा कि  शाह  निवास गिरवी रखने का सच पूरा शाह परिवार जान जाता है, जिसके बाद घर में काफी हंगामा देखने को मिलता है. वहीं वनराज भी अनुपमा को खरी खोटी सुनाते हुए नजर आता है. इसी के साथ वह घर छोडने का फैसला भी करता है, जिसे सुनकर बा को धक्का लगता ह.

ये भी पढ़ें- अनुपमा ने राखी दवे के नाम किया शाह निवास! वनराज को पता चलेगा सच

अनुपमा की जिंदगी में आएगा नया मेहमान

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

हाल ही में अनुपमा के मेकर्स ने नया प्रोमो रिलीज किया, जिसमें बापूजी किसी नए शख्स को लेकर बात करते हुए कह रहे हैं कि अनुज कपाड़िया कौन है, जो अनुपमा की जिंदगी में आने वाला है. प्रोमो प्रोमो देखने के बाद फैंस  काफी खुश हैं और कहा जा रहा है कि ये नया किरदार राम कपूर का होगा. हालांकि अभी तक कोई औफिशियल घोषणा नही की गई है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by tellyindian (@tellyindian24)

वनराज कहेगा ये बात सीरियल की बात करें तो अपकमिंग एपिसोड में वनराज अनुपमा को भला बुरा कहेगा और काव्या से शादी करने के फैसले को सही कहेगा. वहीं राखी दवे अपने बदला लेने की तैयारी करती नजर आएगी.

ये भी पढ़ें- मालिनी को सबक सिखाने के लिए Imlie बदलेगी लुक, नानी देगी साथ

शाह परिवार के सामने आया अनुपमा का सच, राखी दवे ने डील का किया खुलासा

सीरियल अनुपमा में एक के बाद एक नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं, जिसके चलते दर्शक काफी एंटरटेन हो रहे हैं. जहां अनुपमा की एक गलती से पूरा परिवार परेशान है तो वहीं राखी दवे की डील के कारण अनुपमा का बिहेवियर बदला-बदला नजर आ रहा है. इसी बीच अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा और राखी दवे की डील के राज का खुलासा होने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

घर पहुंची राखी दवे

अब तक आपने देखा कि अनुपमा 20 लाख का इंतजाम होने के बाद पूरे परिवार के साथ रक्षा बंधन मनाने की तैयारी करती है, जिसके चलते पूरा परिवार खुश नजर आता है. लेकिन इस बीच किंजल की मां राखी दवे शाह निवास में एंट्री लेती है और शाह परिवार को ताने सुनाती नजर आती है. हालांकि वह डील के बारे में परिवार को कुछ नही बताती पर अनुपमा को वह डराती हुई नजर आती है.

ये भी पढ़ें- अनुपमा ने राखी दवे के नाम किया शाह निवास! वनराज को पता चलेगा सच

राखी दवे से डरी अनुपमा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @anupamaserial_

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि वनराज, अनुपमा से 20 लाख रुपए की बात करते है. हालांकि वनराज सोचता है कि अनुपमा की दोस्त देविका ने उसे पैसे दिए हैं. लेकिन अनुपमा उसे सच नही बताती. डील होने से खुश राखी दवे को देखकर काव्या उससे सच जानने के कोशिश करती है. लेकिन वह कुछ नही बताती. लेकिन अनुपमा, राखी दवे से डरी-डरी नजर आती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupaamaa fanpage (@anupma_fanpage_)


सामने आया डील का सच

दूसरी तरफ अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि वनराज और राखी दवे के बीच फिर तकरार होगी, जिसके कारण शाह परिवार में हंगामा देखने को मिलेगा. इस बीच राखी दवे गुस्से में पूरे परिवार को अनुपमा संग डील का खुलासा करेगी और बताएगी कि उसने अनुपमा को 20 लाख रुपए दिए हैं, जिसके बदले में अनुपमा ने अपने हिस्से का घर उसके पास गिरवी रखा है, जिसे सुनकर वनराज समेत पूरा परिवार हैरान रह जाएगा. वहीं इस बात से वनराज काफी नाराज होगा और अनुपमा को कहेगा कि जितना दर्द उसने 25 सालों में उसे दिया था. उसने एक पल वही दर्द सूत समेत उसे वापस लौटा दिया है. इसे सुनने के बाद अनुपमा टूट जाएगी. हालांकि समर उसका साथ देता नजर आएगा.

ये भी पढ़ें- मालिनी को सबक सिखाने के लिए Imlie बदलेगी लुक, नानी देगी साथ

अनुपमा ने राखी दवे के नाम किया शाह निवास! वनराज को पता चलेगा सच

टीवी सीरियल अनुपमा में नए-नए मोड़ देखने को मिल रहे हैं. जहां अनुपमा की एक गलती से पूरा शाह परिवार मुसीबत में आ गया है तो वहीं अब राखी दवे की शर्त ने अनुपमा के रातों की नींद उड़ा दी है. लेकिन अपकमिंग एपिसोड में नए धमाके होने वाले हैं, जिसे देखकर दर्शक हैरान रह जाएंगे. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

अनुपमा से हुई गलती

अब तक आपने देखा कि अनुपमा एक से बढ़कर एक मुश्किलों से घिरी हुई है, जिसके चलते वह लाचार नजर आ रही है. दरअसल, 20 लाख का कर्ज चुकाने के चलते अनुपमा से बहुत बड़ी गलती हो गई है, जिसके कारण पूरा शाह परिवार उससे नाराज दिख रहा है. वहीं अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा के बड़ा फैसला लेगी, जिसका असर पूरे शाह परिवार पर देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें- मालिनी को सबक सिखाने के लिए Imlie बदलेगी लुक, नानी देगी साथ

राखी से सामने अनुपमा ने फैलाई झोली

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि परिवार को बचाने के लिए अनुपमा (Anupama) घर छोड़कर चली जाएगी, जिसके बाद उसे किंजल की मां राखी दवे  से मदद मांगने का रास्ता याद आएगा. अनुपमा अपनी समधन राखी दवे से मदद मांगने के लिए उसके घर पर अपना दामन फैलाती दिखेगी, जिसके बाद राखी दवे बेटी किंजल के लिए उसकी मदद करने के लिए तैयार होगी. लेकिन वह अनुपमा के सामने एक शर्त रखेगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by star plus promo (@_star_plus_serial)

घर का हो सकता है सौदा

डील के साथ ही अनुपमा परिवार को बताएगी कि 20 लाख इंतजाम हो गया है. लेकिन वह समधन से हुई डील का खुलासा नही करेगी. दूसरी तरफ राखी दवे घर आकर कहेगी कि वह इस घर में आ सकती है क्योंकि ये घर उसी का है. दरअसल, डील में राखी दवे ने अनुपमा से उसके हिस्से का शाह निवास मांगा है, जिसके चलते वह हैरान परेशान है. वहीं वनराज को इस बात की भनक लग जाएगी. लेकिन वह अनुपमा का साथ देता नजर आएगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by star plus promo (@_star_plus_serial)

ये भी पढ़ें- GHKKPM: पाखी ने सम्राट पर लगाया जिंदगी बर्बाद करने का इल्जाम! देखें वीडियो

अनुपमा के गलती के कारण काव्या के साथ हुआ शाह परिवार, चढ़ा 40 लाख कर्ज

सीरियल अनुपमा में काफी उतार-चढ़ाव के बाद शाह परिवार की जिंदगी पटरी पर लौट आई है. लेकिन अब अनुपमा की एक गलती के कारण उसके पूरे परिवार पर मुसीबत आ गई है, जिसके कारण अपकमिंग एपिसोड में पूरा शाह परिवार अनुपमा के खिलाफ हो जाएगा. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

अनुपमा की गलती से टूटा शाह परिवार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ayisha (@love.u.anupmaa)

अब तक आपने देखा कि अनुपमा के कारण उसका परिवार एक बड़ी मुसीबत में आ गया है. दरअसल, 20 लाख का लोन चुकाने के लिए समर अनुपमा की मदद करते हुए अपने दोस्त से लोन लेने की बात कहता है. वहीं अनुपमा परिवार को बताती है कि बैंक से पैसे आए तो हैं लेकिन उसके अकाउंट में नहीं आए, जिसके बाद पूरा परिवार हैरान हो जाता है. साथ ही अनुपमा ये भी बताती है कि अब उन्हें 20 नहीं बल्किन 40 लाख का लोन चुकाना होगा, जिसके बाद पूरा परिवार अनुपमा पर टूट जाता है.

ये भी पढ़ें- अनुपमा: ‘किंजल-समर’ से लेकर ‘बा-मामा जी’ तक, बेहद पॉपुलर है भाई-बहन की ये 5 जोड़ियां

काव्या को मिला मौका

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupaamaa fanpage (@anupma_fanpage_)

अनुपमा के एक गलती के कारण पूरा परिवार मुश्किल में आता है. अपकमिंग एपिसोड में काव्या को मौका मिल जाएगा कि वह अनुपमा को एक-एक करके शाह परिवार के लोगों से दूर कर सके. वहीं इस बड़ी गलती के कारण पूरा शाह परिवार भी अनुपमा को दोषी मानकर उसका साथ छोड़ देगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupaamaa fanpage (@anupma_fanpage_)

परिवार के गुस्से से टूटी अनुपमा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Roshni (@_hindi_serials._)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि 40 लाख के लोन की खबर से बा की तबीयत खराब हो जाएगी. वहीं अनुपमा बा की हालत देखेगी कि उसकी वजह से पूरा मुसीबत में आ गया है. दूसरी तरफ काव्या एक भी मौका नहीं छोड़ेगी अनुपमा को खरी  खोटी सुनाने का. वह अनुपमा को अनपढ़ गंवार कहेगी और 40 लाख लोन चुकाने की बात कहेगी, जिसे सुनकर अनुपमा की तबीयत खराब हो जाएगी और वह घर से बाहर निकल जाएगी. हालांकि अनुपमा अपने परिवार को बचाने का नया रास्ता निकालेगी.

ये भी पढ़ें- तोषू मांगेगा अनुपमा से माफी तो काव्या के साथ मिलकर राखी चलेगी नई चाल

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें